Nitish Kumar Reddy vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में (IND vs AUS 4th Test) नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy record in Test) इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में रेड्डी ने अबतक 8 छक्के लगाए हैं. बता दें कि रेड्डी से पहले माइकल वॉन ने 2002-2003 के एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 8 छक्के लगाए थे. क्रिस गेल ने 2009-2010 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में 8 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी.
यानी रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान 8 छ्क्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. अब एक छक्का लगाते ही रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस पूरे सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया है. रेड्डी ने 41, 38*, 42, 42, 16 और शतक जमाकर रेड्डी ने यकीनन एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए शतक लगाने वाले रेड्डी भारत के इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी का पहला शतक
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक है. खराब रोशनी के कारण जब खेल रूका तो रेड्डी 176 गेंद पर 105 रन बनाकर नाबाद हैं. अपनी पारी में रेड्डी ने 10 चौके और एक छक्के लगाने में सफलता हासिल की है.
नीतीश कुमार रेड्डी बने भारतीय टीम के संकटमोचन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जब कभी भी भारतीय टीम मुश्किल में रही है, उस समय नीतीश कुमार रेड्डी ने अहम पारियां खेलकर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया है. अब एक बार फिर रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक ऐसी पारी खेली है जिसने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का किस तरह से सामना किया जा सकता है. रेड्डी ने इस सीरीज में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर रेड्डी ने खुद को साबित कर दिया है.
8 sixes by Nitish Kumar Reddy in this series so far 🚀
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2024
The joint-most by a visiting batter in a Test series in Australia
via @StarSportsIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/FpfbXXGOkQ
चौथे टेस्ट में भारत की हालत खराब
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 474 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रन की पारी खेली. वहीं, लाबुशेन ने 72 रन बनाए. वहीं, सैम कोंस्टस ने 60 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 474 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, भारत के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. सिर्फ जायलवाल ने 82 रन की पारी खेली. अब नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 105 रन बनाने में सफलता हासिल की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं