केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 18 रन बनाए (फाइल फोटो)
कोलंबो:
निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के अंतर्गत सोमवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के केएल राहुल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच में राहुल हिट विकेट आउट हुए. इस तरह वे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में हिट विकेट आउट हुए. वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 10 बल्लेबाज हिटविकेट आउट हो चुके हैं. प्रेमदास स्टेडियम पर इस मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज जीवन मेंडिस की गेंद खेलते हुए राहुल क्रीज पर काफी पीछे चले गए और इस दौरान उनका पिछला पैर स्टंप को छू गया. दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से राहुल को 18 रन के स्कोर पर हिट विकेट होकर पेवेलियन लौटना पड़ा.(वीडियो:राहुल इस तरह हिटविकेट हुए)
राहुल टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिटविकेट आउट होने वाले टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज हैं. वैसे, वनडे के लिहाज से बात करें तो अब तक चार भारतीय क्रिकेटर हिट विकेट आउट हुए हैं. वनडे मैचों में अब तक कुल 65 बल्लेबाज हिट विकेट आउट हो चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल मैचों में नयन मोंगिया हिट विकेट आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज थे. वर्ष 1995 में पाकिस्तान के खिलाफ वे इस तरह से आउट हुए थे. दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले वर्ष 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान इसी तरह आउट हुए थे. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी एक वनडे मैच में हिट विकेट आउट हो चुके हैं. वर्ष 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के दौरान वे हिट विकेट हुए थे.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में अब तक 158 बार बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. लाला अमरनाथ वर्ष 1949 में मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज के जिम ट्रिम की गेंद पर इस तरह आउट हुए थे. लाला अमरनाथ के बेटे मोहिंदर अमरनाथ भी अपने 69 टेस्ट के करियर में दो बार हिट विकेट आउट हो चुके हैं. विराट कोहली टेस्ट और वनडे, दोनों में ही हिट विकेट आउट हो चुके हैं.
KL Rahul being the first Indian to be dismissed hit- wicket in T20I 😏
— Cinema!!! to Politics!!! (@Movietime24X7) March 12, 2018
Video credit - @DSportINLive #SLvInd #NidahasTrophy #INDvSL
... pic.twitter.com/Abf5DlMHZr
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में अब तक 158 बार बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. लाला अमरनाथ वर्ष 1949 में मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज के जिम ट्रिम की गेंद पर इस तरह आउट हुए थे. लाला अमरनाथ के बेटे मोहिंदर अमरनाथ भी अपने 69 टेस्ट के करियर में दो बार हिट विकेट आउट हो चुके हैं. विराट कोहली टेस्ट और वनडे, दोनों में ही हिट विकेट आउट हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं