
89 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, गेंद फ्लाइट करने से जरा भी नहीं डरते सुंदर
नई गेंद के साथ बॉलिंग करना आसान नहीं होता
मैच में 17 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा भारत
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप और चहल की प्रशंसा में कही यह बात
रोहित ने इस मैच में फॉर्म में वापसी करते हुए 61 गेंदों में पांच चौके और इतने ही छक्के मारते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी बल्लेबाजी के बारे में रोहित शर्मा ने कहा, "मेरे लिए फॉर्म में वापसी करना जरूरी था. विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी इसलिए मैंने अपना समय लिया. मैं जानता था कि नया बल्लेबाज आएगा तो उसे खेलने में दिक्कत होगी." मैच के दौरान रोहित ने सुरेश रैना रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रैना के बारे में कप्तान ने कहा, "वह (रैना) शानदार फॉर्म में हैं. उम्मीद है कि वह फाइनल में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करेंगे." (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं