विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2024

निकोलस पूरन ने मारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे बड़ी बाजी, टॉप 10 क्या 20 में भी नहीं भारतीय खिलाड़ी

Nicholas Pooran becomes 1st player to completed 200 runs in T20 World Cup 2024: निकोलस पूरन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

निकोलस पूरन ने मारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे बड़ी बाजी, टॉप 10 क्या 20 में भी नहीं भारतीय खिलाड़ी
Nicholas Pooran

Nicholas Pooran becomes 1st player to completed 200 runs in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 42वां मुकाबला 20 जून को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच सेंट लूसिया में खेला गया. इस मैच में जरुर कैरेबियन टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, मैच के दौरान उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक खास उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

पूरन के बाद दूसरे स्थान पर यूएसए के विस्फोटक बल्लेबाज एंड्रीज गूस का नाम आता है. गूस ने टूर्नामेंट में अबतक 4 मैच खेलते हुए 4 पारियों में 60.66 की औसत से 182 रन बनाए हैं. 

तीसरे स्थान पर प्रचंड फॉर्म में चल रहे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज काबिज हैं. गुरबाज ने टूर्नामेंट में अबतक कुल 4 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 4 पारियों में 41.75 की औसत से 167 रन निकले हैं.

खास बात यह है कि 'सुपर 8' राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम की तरफ से टूर्नामेंट में अबतक कोई बल्लेबाज 100 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया है. 

ब्लू टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत ने टूर्नामेंट में 3 मैच खेलते ही 3 पारियों में 48.00 की औसत से 96 रन बनाए हैं. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह 24वें स्थान पर काबिज हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

200 - निकोलस पूरन - वेस्टइंडीज 
182 - एंड्रीज गूस - यूएसए 
167 - रहमानुल्लाह गुरबाज - अफगानिस्तान 
156 - मार्कस स्टोइनिस - ऑस्ट्रेलिया 
152 - इब्राहिम जादरान - अफगानिस्तान 

यह भी पढ़ें- अब 'येलो जर्सी' में गदर मचाएंगे एडेन मार्कराम, सुपर किंग्स का मिला साथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com