अपने ग्रुप में पाकिस्तान के बाद दूसरे नबंर पर रहने वाली न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में पहुंची है. सेमीफाइनल में बड़े ही रोमांचक मुकाबले में कीवी टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था. जेम्स नीशम (James Neesham) और डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो पाई. अब 14 नवंबर, रविवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस टी20 वर्ल्डकप (T20worldcup) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
नीरज चोपड़ा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित
साल 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्डकप (T20worldcup) के फाइनल में हार के बाद आखिरकार आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो पाई है. ये साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए शानदार रहा है. आईसीसी टेस्ट चैंपिनयशिप जीतने के बाद अब टी20 वर्ल्डकप के फाइनल तक का सफर न्यूजीलैंड के लिए वाकई कमाल का रहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ हार से शुरुआत
सुपर 12 के अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था. बाबर आजम एंड कंपनी ने पांच विकेट से न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में मात दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम अपने निर्धारित ओवरों में केवल 134 रन ही बना पाई थी जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी.
Aus vs Nz Final: फाइनल से पहले जाफर ने विराट के "बड़े गम" को बढ़ाते हुए पोस्ट किया मजेदार मीम्स
पहली जीत भारत के खिलाफ
सुपर 12 के दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को अपनी पहली जीत हासिल हुई. इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी असली ताकत दुनिया को दिखाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम केवल 110 रन ही बना पाई जिसको न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया.
स्कॉटलैंड से मिली टक्कर
अगले मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ कीवि टीम को टक्कर मिली लेकिन मुकाबले में आगे चलकर न्यूजीलैंड ने अपने आप को संभाल लिया और 16 रनों के अंतर से ये मुकाबला जीतने में कामयाब हो गई.
नामीबिया के खिलाफ आसान जीत
अगला मुकाबला शारजहा के मैदान पर नामीबिया के खिलाफ था जिसे जीतने में न्यूजीलैंड को जीतने में कोई दिक्कत नहीं आई. बड़ी आसानी से 54 रनों से कीवी टीम ने इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए थे.
अफगानिस्तान के खिलाफ सभी की नजरें
इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकीं हुई थी. न्यूजीलैंड को पता था कि इस मैच में उनके लिए जीतना कितना जरूरी था. भारतीय फैंस की नजरें और आस अब इस मैच से जुड़ी थी कि कैसे भी करके अफगानिस्तान इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे तो भारत रन रेट के मामले में इन दोनों टीमों से आगे निकल जाता. लेकिन न्यूजीलैंड ने सभी भारतीय के सपने को चकनाचूर कर दिया और अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया.
सेमीफाइनल का रोमांच
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जेम्श नीशम और डेरल मिशेल ने 167 रनों के लक्ष्य को बच्चों का खेल बना दिया औऱ एक ओवर शेष रहते ही इंग्लैंड को इस मैच में हरा दिया और इस तरह वनडे वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैंड से मिली अपनी हार का बदला भी ले लिया. 14 नवंबर को अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर इस टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
VIDEO: ICC T20: मैथ्यू वेड के लगातार तीन छक्कों ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, अब मिलेगा नया चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं