वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जीतने के लिए घरेलू माहौल का फायदा उठाने की योजना पर काम कर रही है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, दो वर्ष पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। हालांकि उसके अगले ही वर्ष किवी टीम पलटवार करने में कामयाब रही थी, और उसने अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दे दी।
कैरेबियाई टीम के मुख्य कोच ऑटिस गिब्सन ने कहा कि वह इस बार टीम से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह आसान नहीं होगा लेकिन घरेलू मैदान पर खेलना हमेशा आपको आत्मविश्वास देता है। खासकर जब प्रशंसक आपके साथ हों तो आपको अच्छा खेलने और जीतने की प्रेरणा मिलती है।
इस सीरीज से वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर की भी में वापसी हो रही है। जेरोम पिछले चार वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज केमर रोच भी एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज टीम ने शुक्रवार से अभ्यास शुरू कर दिया है, जो 4 जून तक चलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं