विज्ञापन
11 months ago

NZ vs AFG, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक कमाल करते हुए न्यूजीलैंड को 84 रनों से हरा दिया. बता दें कि मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 159 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 75 रन ही बना सकी. फजलहक फारूकी और राशिद खान ने मिलकर अफगानिस्तान के लिए इतिहास रचा. दोनों गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. राशिद खान ने कमाल करते हुए 4 विकेट लिए तो वहीं, फजलहक फारूकी के खाते में भी 4  विकेट आए. इसके अलावा 2 विकेट मोहम्मद नबी लेने में सफल रही. पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया है. 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था. लेकिन इस बार अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड की टीम को हराकर वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर कर दिया है.  ( SCORECARD)

इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने करिश्माई बल्लेबाजी की. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए तो वहीं, इब्राहिम जादरान 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े थे. वहीं, दूसरी ओर उमरज़ई ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान की टीम को 159 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. 
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए.  

बता दें कि गुरबाज ने अकेले 80 रन बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 75 रन ही बना सकी. यानी गुरबाज की पारी ने अकेले ही कीवी टीम को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया.

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

NZ vs AFG: अफगानिस्ता ने न्यूजीलैंड को रनों से हराया

अफगानिस्तान की टीम ने उलटफेर कर दिया है. न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. पहली बार अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है. 

न्यूजीलैंड 75/10 (10 ओवर)

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरे

न्यूजीलैंड हार के करीब  है. कीवी टीम के 9 विकेट गिर गए हैं. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरे

कीवी टीम अब हार के करीब है. 8 विकेट गिर गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में यह दूसरा उलटफेर देखने को मिलने वाला है. 

NZ vs AFG Live: न्यूजीलैंड के 7 विकेट गिरे

इस बार मोहम्मद नबी ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया है. 

न्यूजीलैंड 54/7 (10 ओवर)

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए

न्यूजीलैंड की हालत खराब है. कीवी टीम के 6  विकेट गिर गए हैं. राशिद खान और फजलहक फारूकी ने कहर बरपा दिया है. 

न्यूजीलैंड 50/6 (9 ओवर)

NZ vs AFG Live: न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिरे

न्यूजीलैंड के 6  विकेट गिर गए हैं. राशिद खान ने मार्क चैपमैन को बोल्ड कर कीवी टीम को तगड़ा झटका दिया है. अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करने के करीब पहुंच गई है. राशिद ने माइकल ब्रेसवेल को भी आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी है. 

न्यूजीलैंड 43/6 (8.2 ओवर)

NZ vs AFG Live Score Updates: क्या होगा एक और उलटफेर

क्रीज पर इस समय ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन एक बात तो माननी होगी, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया है. 

न्यूजीलैंड - 41/4 (7.2 ओवर)

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान के गेंदबाजों का जलवा

न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिर गए हैं. अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने अबतक 3 विकेट निकाल लिए हैं. कप्तान विलियमसन भी पवेलियन लौटे चुके हैं. 

न्यूजीलैंड 33/4 (6.1 ओवर)

NZ vs AFG Live: न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे

कीवी टीम के तीन विकेट गिर गए हैं. अफगानिस्तान के गेंदबाजों का करिश्मा देखने को मिल रहा है. न्यूजीलैंड 30/3 (5 ओवर), टारगेट 160 रन

NZ vs AFG Live: न्यूजीलैंड को 160 रनों का टारगेट

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 160 रनों का टारगेट दिया है. अफगानिस्तान की ओऱ से गुरबाज ने 80 रन औऱ इब्राहिम जादरान ने 44 रनों की पारी खेली, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े थे. कीवी टीम की ओर से बोल्ट और हेनरी ने 2-2 विकेट लिए. 

अफगानिस्तान- 159/6 (20 ओवर)

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. 

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com