विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

भारत में जन्‍मे जीत रावल को मिला न्यूज़ीलैंड टीम में मौका, उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

भारत में जन्‍मे जीत रावल को मिला न्यूज़ीलैंड टीम में मौका, उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
नई दिल्‍ली: भारत में जन्मे एक और खिलाड़ी का न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम में चयन हो गया है। गुजरात में पैदा हुए जीत रावल को न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम में मौका मिला है। सिर्फ जीत रावल नहीं, लुधियाना में जन्मे ईश सोढी की भी न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम में वापसी हुई। ईश सोढी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

जानिए, जीत रावल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
  1. गुजरात के अहमदाबाद में जीत रावल का जन्म हुआ। ऑकलैंड की तरफ से खेलने वाले रावल को लोग 'ऑकलैंड के राहुल द्रविड़' के नाम से बुलाते है। पिछले आठ सालों से वह न्यूज़ीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
  2. 2004 में जीत रावल के पिता अशोक रावल भारत छोड़कर न्यूज़ीलैंड चले गए थे और शुरुआती दौर में पेट्रोल पंप पर काम करते हुए पने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपने बेटे जीत रावल को न्यूज़ीलैंड टीम में मौका दिलाना चाहते थे।
  3. एक बार उस पेट्रोल पंप में लीन क्लब के कोच किट परेरा पेट्रोल भराने आए। अशोक रावल के काफी अनुरोध करने के बाद परेरा जीत रावल को कोचिंग देने के लिए मान गए थे। रावल के कोच परेरा का जन्म श्रीलंका में हुआ था। क्रिकेट कोच के साथ-साथ वह एक शानदार शेफ भी हैं।
  4. शुरुआती दौर में परेरा का जीत रावल के ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं था। उनको लग नहीं रहा था कि जीत रावल एक अच्छे क्रिकेटर बन पाएंगे, लेकिन जीत की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए परेरा को यह एहसास हुआ था कि जीत रावल एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते हैं।
  5. जीत रावल ने कॉमर्स में डिग्री हासिल की है और अकाउंटेंट बनना चाहते थे। रावल अंग्रेजी में काफी कमज़ोर थे और शुरुआत के दौर में न्यूज़ीलैंड के कॉलेजों में उन्हें एडजस्ट करने में काफी मुश्किल हुई थी।
  6. रावल ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच 5 दिसंबर 2008 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था और इस मैच में रावल सिर्फ 31 रन बना पाए थे। गेंदबाज़ी करने का उन्हें मौका नहीं मिला था।
  7. करियर के दूसरे घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में रावल ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। इस मैच में रावल ने शानदार 256 रन की पारी खेली थी। इस पारी को देखने के बाद जीत रावल के कोच किट परेरा को लग गया था कि एक दिन रावल को न्यूज़ीलैंड टीम में मौका मिलेगा।
  8. जीत रावल घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी न्यूज़ीलैंड टीम में मौके के लिए उन्हें काफी इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन पिछली 10 पारी में शानदार प्रदर्शन की वजह से जीत को टीम में जगह मिली है।
  9. पिछली 10 प्रथम श्रेणी पारियों में जीत रावल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 75 की औसत से 677 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 20 फरवरी 2016 को ऑकलैंड की तरफ से खेलते हुए जीत ने ओटागो के खिलाफ़ दूसरी पारी में शानदार 202 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
  10. जीत रावल न्यूज़ीलैंड की तरफ से 67 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं और करीब 44 की औसत से 4,912 रन बना चुके हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। रावल ने 30 मार्च को ऑकलैंड की तरफ से अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ पहली पारी में शानदार 147 रन भी बनाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूज़ीलैंड, जीत रावल, न्यूज़ीलैंड टेस्ट टीम, गुजरात, New Zealand, Jeet Raval, New Zealand Test Team, Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com