
बुरे दौर से गुजर रही न्यूजीलैंड टीम में जोश भरना कप्तान केन विलियम्सन के लिए बड़ी चुनौती है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंडीज को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है पाकिस्तान टीम
मैक्कुलम ने यहीं पर बनाया था 54 गेंद पर शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ 1985 से कोई सीरीज नहीं जीता है न्यूजीलैंड
कुछ दिन पहले शहर के कई हिस्सों में 7.8 क्षमता के भूकंप से मची तबाही के बाद शुरू हो रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक मेजबान टीम में आत्मविश्वास की कमी का फायदा उठाना चाहेंगे जिसे भारत में पिछले दौरे पर क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा.
दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम पिछले महीने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने हालांकि दावा किया है कि स्वदेश में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में खेलने को लेकर उनकी टीम बेताब है.
न्यूजीलैंड की टीम जब हेग्ले ओवल में पिछली बार खेली थी तो पूर्व कप्तान मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व रिकार्ड 54 गेंद में शतक जड़ा था. उन्होंने 79 गेंद में 145 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 1985 से सीरीज नहीं जीती है और अपनी टीम को अंतिम रूप कल ही देगा लेकिन टीम ने पुष्टि की है कि सलामी बल्लेबाज जीत रावल पदार्पण करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, क्राइस्टचर्च, ब्रैंडन मैक्कुलम, केन विलियम्सन, मिस्बाह उल हक, Pak Vs NZ, First Test, Christ Church Test, Brendon McCullum, Kane Williamson, Misbah Ul Haq