पिछले दिनों टी20 विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद अब कीवी टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी खामी की ओर इशारा किया है. वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने इन दावों का खंडन किया है कि न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया से डरती है, लेकिन उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्विंग गेंदबाजी को बेहतर खेल लेते हैं, जिसमें भारत को दिक्कत आती रही है. न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. इससे पहले 2015 वनडे विश्व कप फाइनल में भी उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी.
यह भी पढ़ें: टिम पेन ने कप्तानी से दिया इस्तीफा, महिला कर्मचारी को आपत्तिजनक तस्वीरें और मैसेज भेजने का आरोप
हेसन ने ‘सेन न्यूजीलैंड' से कहा कि हम दो बड़े मैचों मतलब 2015 विश्व कप और टी20 विश्व कप 2021 से पहले हमने उन्हें चैपल हैडली ट्रॉफी में पिछले छह सात साल में कई बार हराया. दूसरी ओर भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है. आखिरी बार 2003 विश्व कप में सौरव गांगुली की कप्तानी में आखिरी बार भारतीय टीम ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को मात दी थी. उसके बाद टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में वह न्यूजीलैंड से हारी. वनडे विश्व कप 2019 में भी उसे न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20I 2021: 'हिटमैन' रोहित शर्मा के पास आज इतिहास रचने का मौका, पढ़ें पूरी खबर
हेसन ने कहा,‘हमने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलिया हमारे स्विंग गेंदबाजों को बखूबी खेल लेता है जो भारतीय बल्लेबाज उतने बेहतर ढंग से नहीं कर पाते. बस यही बात है, कोई डर वगैरह नहीं है. बता दें कि एक समय माइक हेसन भारतीय टीम का कोच बनने के प्रबल दावेदार थे. उनका मुकबाला रवि शास्त्री के साथ था, लेकिन यह समझिए कि हेसन यह बड़ा पद हासिल करते-करते रह गए. इसके बाद से वह आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं.
VIDEO: हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने सामाजिक कार्यों के तहत मध्यप्रदेश के गांव का दौरान किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं