विज्ञापन

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड का टेस्ट क्रिकेट में तहलका, हासिल की इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत

New Zealand vs Zimbabwe: न्यूजीलैंड ने बुलावायो में खेले गए टेस्ट में जिम्बाब्वे को तीसरे दिन के पहले सेशन में ही पारी और 359 रन के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है.

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड का टेस्ट क्रिकेट में तहलका, हासिल की इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत
NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड का महारिकॉर्ड
  • न्यूजीलैंड ने बुलावायो में जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में पारी और 359 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है.
  • जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम पहली पारी में 125 रन पर सिमट गई.
  • इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 601 रन बनाए. दूसरी पारी में जिम्बाब्वे 117 रन पर सिमट गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

New Zealand Largest margin of victory (by an innings) in Tests: न्यूजीलैंड ने बुलावायो में खेले गए टेस्ट में जिम्बाब्वे को तीसरे दिन के पहले सेशन में ही पारी और 359 रन के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है. यह न्यूजीलैंड की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है. न्यूजीलैंड के सामने जिम्बाब्वे इस मैच में बिल्कुल ही कमजोर और साधारण टीम नजर आई. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. टीम पहली पारी में 125 रन पर सिमट गई. ब्रेंडन टेलर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 और जेकेरी फॉल्केस ने 4 विकेट लिए थे.

कीवी टीम ने अपनी पहली पारी 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर घोषित की थी. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 162 रन की मजबूत साझेदारी की. यंग 101 गेंद में 11 चौके की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कॉनवे और जैकब डफी ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. डफी 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कॉनवे को हेनरी निकोल्स का साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की.

कॉनवे ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया. वह 245 गेंद पर 18 चौके की मदद से 153 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे का जब विकेट गिरा, उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 345 था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया. हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र ने मिलकर 256 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 601 रन तक पहुंचा दिया. निकोल्स 245 गेंद पर 150 और रविंद्र 139 गेंद पर 165 रन बनाकर नाबाद रहे. 

न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर जिम्बाब्वे पर 476 रन की लीड ली. दूसरी पारी में जिम्बाब्वे 117 रन पर सिमट गई. मेजबान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 28.1 ओवरों का सामना कर सकी. निक वेल्च तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. वह 47 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में जकारी फौल्केस ने सर्वाधिक पांच शिकार किए. इस मैच को जिम्बाब्वे ने पारी और 359 रन से गंवाया. टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की यह सबसे बड़ी हार है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.

अगर टेस्ट इतिहास में पारी के अंतर की सबसे बड़ी जीत की बात करें तो न्यूजीलैंड की यह जीत उसे लिस्ट में तूसरे स्थान पर पहुंचाती है. टेस्ट क्रिकेट में पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 579 रन से शिकस्त दी थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2002 में पारी और 360 रन से जीत दर्ज की थी. इस लिस्ट में चौथे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है, जिसने 1958/59 में भारत को पारी और 336 रन से हराया था.

यह भी पढ़ें: "मैंने जल्द क्रिकेट शुरू करके गलती की..." करामाती राशिद खान का चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "वह बेहतर भाषा का इस्तेमाल..." ओवल पिच क्यूरेटर और गंभीर के बीच हुई बहस पर मैथ्यू हेडन ने कही ये बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com