विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2023

WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में रोहित से लेकर मैक्सवेल तक ने लगई रिकॉर्ड्स की झड़ी, यहां जाने पांच बड़े रिकॉर्ड

World Cup 2023 New Records List: पिछले करीब 20 दिनों में दुनिया की दस सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों के बीच 25 धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के दशकों पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर नए रिकॉर्ड्स कायम किए हैं.

WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में रोहित से लेकर मैक्सवेल तक ने लगई रिकॉर्ड्स की झड़ी, यहां जाने पांच बड़े रिकॉर्ड
World Cup 2023 Record List

World Cup 2023 Record List: वनडे वर्ल्ड कप का 13 वां संस्करण भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है. क्रिकेट का यह महाकुंभ अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है. पिछले करीब 20 दिनों में दुनिया की दस सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों के बीच 25 धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के दशकों पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर नए रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. आइए जानते हैं पांच ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जो वनडे वर्ल्ड कप के इस संस्करण में बने हैं.  रोहित शर्मा ने लगाए सबसे ज्यादा शतकक्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने छह वर्ल्ड कप संस्करणों के 45 मैचों में 6 शतक लगाए थे. लेकिन टूर्नामेंट के इस संस्करण में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले रोहित शर्मा साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में एक और साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे. ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया सबसे तेज शतकवनडे वर्ल्ड कप के इस संस्करण में सबसे ज्यादा शतक के साथ-साथ सालों पुराना सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी टूट गया. इस रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडन मार्करम ने तोड़ा, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में महज 49 गेंदों में शतक लगाया था. लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ महज 40 गेंदों में शतक ठोककर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक लगाया था. साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटलवनडे वर्ल्ड कप के इस संस्करण में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया. इस रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम किया, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 428 रनों का टोटल खड़ा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था, जिन्होंने साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे.ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीतवनडे वर्ल्ड कप के इस संस्करण से पहले टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम को 275 रनों की बड़ी हार थमाई थी. लेकिन वर्ल्ड कप के इस संस्करण में कंगारू टीम ने अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रनों की विशालकाय जीत हासिल की.पाकिस्तान ने किया सबसे बड़ा रन चेजवनडे वर्ल्ड कप के इस संस्करण सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया. जहां पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का बड़ा टोटल 10 गेंदें शेष रहते हासिल करके आयरलैंड के रिकॉर्ड को तोड़ा. इससे पहले आयरलैंड की टीम ने साल 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया को चौंकाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का टारगेट 5 गेंदें शेष रहते हासिल किया था. 

यह भी पढ़ें

Rahul Dravid: विश्व कप के बाद खत्म हो जायेगा द्रविड़ का कार्यकाल, कोच पद के लिए यह खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

World Cup 2023 Points Table: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की करारी हार के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल की ताजा तस्वीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com