
14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
14.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
14.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! टिम प्रिंगल के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
14.1 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
13.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके स्कॉट एडवर्ड्स यहाँ पर!!! पॉइंट की ओर गेंद को खेल्लकर एक रन ले लिया|
13.5 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
13.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
13.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
13.1 ओवर (4 रन) चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ अश्विन के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
12.5 ओवर (1 रन) सिंगल से बल्लेबाज़ ने खोला अपना खाता| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
12.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट सब दीपक हूडा बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| दो सेट बल्लेबाज़ को एक ही ओवर में अश्विन ने पवेलियन वापिस लौटा दिया| इस बार कूपर 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार हो गए| पैड्स की गेंद को फ्लिक करने गए लेग साइड पर लेकिन टर्न से चकमा खा गए| बल्ले के निचले हिस्से को लगकर फील्डर की गोद में चली गई ये गेंद जहाँ एक आसान सा कैच लपका गया| 63/5 नीदरलैंड|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
12.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|
12.1 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| सीधा मिड विकेट फील्डर के हाथों में मार बैठे गेंद| 17 रन बनाकर एकरमैन लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्पिन गेंद को मिड विकेट की तरफ स्लॉग किया| एलिवेशन नहीं मिल सका, फ्लैट गई ये गेंद और सीधा फील्डर की गोद में चली गई| धीरे-धीरे अपनी लय गणवाती हुई बल्लेबाज़ी टीम| 62/4 नीदरलैंड|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ इस गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने गए और बीट हो गए|
11.5 ओवर (0 रन) इस बार फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हो सका|
11.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! सीधे बलेल से मिड ऑन की दिशा में खेला गेंद को और गैप से दो भाग लिए|
11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
11.1 ओवर (3 रन) 3 रन, आखिरी समय तक गेंद को देखते हुए लेट खेला गया ये शॉट थर्ड मैन की ओर| स्कोर बोर्ड में तीन रन जुड़े|
10.6 ओवर (0 रन) एक और स्टम्पिंग मिस!! जी हाँ, कार्तिक से हुई एक और चूक| प्ले एंड मिस था| बल्लेबाज़ आगे निकल गए थे, कीपर उसे लपक नहीं पाए और स्टम्प छोड़ बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
10.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के बाहर| अच्छा टेक कीपर द्वारा लेकिन अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|
10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
10.4 ओवर (2 रन) शॉर्ट फाइन लेग पर शमी से हुई मिस्फील्ड| एक की जगह दो रन दे बैठे| लेग साइड पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया था और फील्डर से हुई चूक के बाद उसपर पहलेके बाद दूसरा भी चुरा लिया|
10.3 ओवर (1 रन) लीडिंग एज!! मिड ऑफ़ की तरफ हवा में गई गेंद| नो मेंस लैंड में गिरी जहाँ से एक रन मिल गया| लेग साइड पर खेलने गए थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे इस वजह से लीडिंग एज लग गया| गैप से एक रन मिला|
10.2 ओवर (0 रन) टॉप स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन टर्न से बीट हुए| कोई रन नहीं|
10.1 ओवर (1 रन) फ्लाईटेड ऑफ़ स्पिन गेंद!! ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) 1 रन|