विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

खेल का स्तर सुधारने की जरूरत : महेन्द्र सिंह धोनी

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण में एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम को अपने खेल के स्तर में सुधार की जरूरत है।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में धोनी की शानदार पारी की बदौलत सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सुपरकिंग्स के 12 अंक हो गए हैं।

मैन ऑफ द मैच रहे धोनी ने मैच समाप्ति के बाद कहा, हमने शुरुआती ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए रनगति पर अंकुश लगाए रखा, लेकिन डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने काफी रन दिए। 160 रनों का पीछा करना आसान नहीं था। हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्य के ओवर में तेजी से रन नहीं बना सके।

अपनी टीम के प्रदर्शन पर बोलते हुए धोनी ने कहा, टीम का प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन हमें अपने खेल का स्तर उठाने की जरूरत है। गेंदबाजों को योर्कर गेंद फैंकना शुरु करना होगा। सुपरकिंग्स ने अब तक आठ मैच खेले हैं, छह जीत दो हार के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com