Naveen-ul-Haq MS Dhoni: लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था. लेकिन मैच के नहीं होने के बाद भी इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, लखनऊ की टीम इन दिनों फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रही है. इसका अहम कारण गौतम गंभीर (Kohli Vs Gambhir)और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Kohli vs Naveen-ul-Haq) के बीच हुई लड़ाई है और साथ ही युवा अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक के साथ भी हुई बहसबाजी है. ऐसे में सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान फैन्स एक बार फिर नवीम उल हक की हरकत पर नजर गड़ाए हुए थे. हालांकि मैच नहीं हो पाने से फैन्स को निराशा जरूर हुई. लेकिन मैच भले ही नहीं हुआ लेकिन नवीन उल हक एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए.
गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने
दरअसल, Naveen-ul-Haq और धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी. फैन्स नवीन को धोनी के साथ देखकर लगातार इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें नवीन माही को अपने पास देखकर मुस्कुरा रहे हैं. दूसरी ओर फैन्स इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि धोनी से मिलकर नवीन भी अब बदल जाएंगे.
Naveen Ul Haq with MS Dhoni. pic.twitter.com/7OUIKlRXC3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2023
Naveen ul haq " Dhoni Bhai is my Idol. I always wanted to meet and play under him. It was dream come true moment for me. I will
— Mufaddal Vohra (@gufaddal_Vohra) May 4, 2023
Frame this photo in my house " pic.twitter.com/w94rFnr1Ov
बता दें कि कोहली और नवीन की हुई लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स अफगानिस्तानी खिलाड़ी को लेकर काफी खफा है. दूसरी ओर नवीन इससे पहले भी अपने सीनियर खिलाड़ियों से बहस कर चुके हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट कर नवीन को सलाह भी दी थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं