Nathan Lyon Got Luck On His Side: एक समय लग रहा था कि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 170 रनों के आस-पास सिमट जाएगी, लेकिन पहले पैट कमिंस ने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत से दूर धकेला. उसके बाद बची खुची उम्मीद को नाथन लियोन ने खत्म करने का काम किया है. 10वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लियोन ने 54 गेंदों में 41 रनों की नाबाद जुझारू पारी खेलते हुए मेलबर्न टेस्ट में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी है. क्योंकि चौथे दिन का खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया के कुल बढ़त की संख्या 333 रनों की हो गई है. चौथे टेस्ट मुकाबले में अब गिनती का महज एक दिन शेष रह गया है. अगर मेजबान टीम के पुछल्ले बल्लेबाज पांचवें दिन भी करीब 15 रन जोड़ने में कामयाब होते हैं तो भारत के लिए यह मुकाबला जितना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा.
खैर, क्रिकेट के मैदान में कुछ भी हो सकता है. एक उम्मीद है कि ब्लू टीम सोमवार (30 दिसंबर) को जल्द से जल्द विपक्षी टीम को ढेर करने का प्रयास करेगी और उनकी तरफ से मिले लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.
FEEL FOR JASPRIT BUMRAH 💔
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
- BGT 2024 is Bumrah series...!!! pic.twitter.com/6EFvcdmxNf
बुमराह के नौ बॉल पर बाल-बाल बचे लियोन
दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सिरदर्द साबित हो रहे लियोन को बुमराह ने करीब-करीब अपने जाल में फंसा लिया था. मगर उनके नो बॉल ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.
भारत की तरफ से पारी का आखिरी ओवर लेकर आए बुमराह ने चौथी गेंद तेज तर्रार अंदाज में गुड लेंथ पर डाली. यहां लियोन गेंद को पूरी तरह समझने में नाकामयाब रहे.
नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए थर्ड स्लीप में तैनात केएल राहुल के हाथों में चली गई. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया. जिससे वह आउट होने से बाल-बाल बच गए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तीर की तरह आई नीतीश रेड्डी की गेंद, पलक झपकते ही ऋषभ पंत ने दूसरे छोर पर उड़ा दिया स्टंप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं