
- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्रेंडन जूलियन ने कहा है कि पर्थ और ब्रिस्बेन में नाथन लियोन के बिना टीम को उतरना चाहिए.
- फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के अंतिम मैच में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली थी.
- जूलियन के अनुसार पर्थ-ब्रिस्बेन में AUS चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगा और लियोन नहीं खेलेंगे.
Brendon Julian, The Ashes: भारत के साथ खेला जाने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड का अगला महा मुकाबला अब पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के साथ है. दोनों टीमों के बीच काफी लंबे समय से 'द एशेज' सीरीज खेला जा रहा है. जिसकी रोमांचकता अलग ही होती है. आगामी टूर्नामेंट से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्रेंडन जूलियन ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि इस बार पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले मुकाबलों में टीम को नाथन लियोन के बगैर उतरना चाहिए.
हाल ही में समाप्त हुए फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने 37 वर्षीय दिग्गज को विवादास्पद रूप से बाहर कर दिया गया था. जिनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने परिस्थितियों का खूब फायदा उठाया था. किंग्स्टन में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली थी. परिणाम यह रहा कि तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत कंगारू टीम इस मैच को 176 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही.
फॉक्स क्रिकेट के साथ हुई बातचीत के दौरान जूलियन ने कहा, 'मुझे लगता है कि बोलैंड पर्थ में शिरकत करेंगे और टीम पर्थ एवं ब्रिस्बेन टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी.' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि लियोन शुरूआती दो टेस्ट मैच खेलेंगे.'
आपको बता दें कि नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. अगर वह दो और सफलता हासिल कर लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. टीम के लिए उन्होंने 2011 से खबर लिखे जाने तक 139 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच 259 पारियों में 30.14 की औसत से 562 सफलता हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: राशिद खान के हाथ में कमान, धुरंधरों से सजी अफगानिस्तान की टीम का हुआ ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं