विज्ञापन

नाथन लियोन ने हासिल किया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, दुनिया में छह गेंदबाज ही कर पाए हैं यह कारनामा

Nathan Lyon Achieves Rare Test Cricket Feat: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी करते हुए नाथन लियोन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह एक सत्र में एक बल्लेबाज को दो बार आउट करने वाले छठवें गेंदबाज बन गए हैं. 

नाथन लियोन ने हासिल किया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, दुनिया में छह गेंदबाज ही कर पाए हैं यह कारनामा
Nathan Lyon

Nathan Lyon Achieves Rare Test Cricket Feat: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी से एक फरवरी के बीच गाले में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी और 242 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की. दरअसल, मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल को एक ही सत्र में दो बार आउट किया. जिसके साथ ही वह एक सत्र में एक ही बल्लेबाज को दो बार आउट करने वाले छठवें गेंदबाज बन गए हैं. 

लियोन से पहले इस खास उपलब्धि को एलेक बेडसर, कीथ बॉयस, इरफान पठान, ग्रीम स्वान और प्रभात जयसूर्या ने हासिल किया था. गाले में दिनेश चांदीमल को एक ही सत्र में आउट करते हुए अब लियोन भी इन खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

एक ही सत्र में एक बल्लेबाज को दो बार आउट करने वाले खिलाड़ी 

एलेक बेडसर - 1954 (वजीर मोहम्मद को आउट किया)

कीथ बॉयस - 1973 (एलन नॉट को आउट किया)

इरफान पठान - 2006 (मोहम्मद रफीक को आउट किया)

ग्रीम स्वान - 2010 (सलमान बट को आउट किया)

प्रभात जयसूर्या - 2023 (लोरकन टकर को आउट किया)

लियोन ने श्रीलंकाई दौरे पर हासिल की खास उपलब्धि 

यही नहीं लियोन श्रीलंकाई जमीन पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है. अश्विन ने श्रीलंका में शिरकत करते हुए 38 विकेट चटकाए हैं. वहीं लियोन के नाम अब 42 विकेट हो गए हैं . 

श्रीलंका में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 5 विदेशी गेंदबाज विदेश 

नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया - 42 
रविचंद्रन अश्विन - भारत - 38
सईद अजमल - पाकिस्तान - 38
शेन वॉर्न - ऑस्ट्रेलिया - 37
यासिर शाह - पाकिस्तान - 33

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में कौन से दो बल्लेबाज बनाएंगे सबसे अधिक रन? टिम साउथी ने की भविष्यवाणी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com