
Nasser Hussain react on Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 (Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025) में कमाल कर दिखाया है. वैभव ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाकर दुनिया को हैरान कर दिया. गुजरात के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी ने केवल 35 गेंद पर शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचाकर दुनिया को हैरान कर दिया है. हर तरफ वैभव सूर्यवंशी को लेकर बात हो रही है. पूरा वर्ल्ड क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे है. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी वैभव सूर्यवंशी को लेकर अपनी राय दी है और उन्हें विश्व क्रिकेट का सितारा करार दे दिया है. हुसैन ने कहा कि "जिस तरह तेंदुलकर किशोरावस्था में ही उभरकर सामने आए और क्रिकेट जगत को अपना मुरीद बना लिया था, वैभव के निडर स्ट्रोक्स और संयम ने भी वैसा ही प्रभाव डाला". हुसैन ने सूर्यवंशी के उदय की तुलना सचिन तेंदुलकर के शुरुआती दौर के उदय से की है और सचिन से भी बड़ा बताया है.

स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए नासिर हुसैन ने वैभव को लेकर अपनी राय दी और कहा, "भारत में ऐसी चीजें होती रहती हैं. आप उस समय को याद करें जब मैं बड़ा हो रहा था और महान सचिन तेंदुलकर को 16 साल की उम्र में उभरते हुए देख रहा था. लेकिन अब यह उससे भी बढ़कर है"

पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, मैं अपने समय को याद करूं तो 15 साल की उम्र में मैं एसेक्स अंडर 15 के लिए कुछ रन बनाने की कोशिश कर रहा था, और यह दुनिया के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक बना रहा है, वैभव एक शानदार खिलाड़ी है. ऐसा लग रहा है कि उसके आगे एक बड़ा भविष्य है. "
बता दें कि, वैभव को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने INR 1.1 करोड़ में साइन किया था. युवा बल्लेबाज ने पिछले साल भारतीय टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में मदद की थी. वैभव ने अबतक आईपीएल 2025 में 4 मैच खेलकर कुल 151 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक तूफानी शतक दर्ज है. बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी बिना रन बनाए आउट हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं