विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

मैंने लंबा इंतज़ार किया है, मुझे ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने हैं : नमन ओझा

मैंने लंबा इंतज़ार किया है, मुझे ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने हैं  : नमन ओझा
नमन ओझा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: रिधिमान साहा को चोट लगने के कारण लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने आज कहा कि यदि श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा ।

ओझा ने कहा, थोड़ा दबाव तो है लेकिन मुझे लंबे इंतजार के बाद यह मौका मिला है। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा। मैने लंबा इंतजार किया है और अब मैं इस पल का लुत्फ़ उठाना चाहता हूं।

उन्होंने कहा,  ''इस टेस्ट के लिये बुलावा आना अद्भुत अनुभव था। मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरी तैयारी अच्छी है और पिछले महीने आस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ खेलकर अच्छा अनुभव मिला। उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा। ओझा ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे और जिम्बाब्वे में दो टी-20 मैच खेले हैं। उसके बाद से वह टीम में दूसरे या तीसरे विकेटकीपर के रूप में रहे हैं।

मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी ने कहा , ''मैने सिर्फ सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है और उसके बाद टीम से बाहर रहा। मैने घरेलू पिच पर काफी मेहनत की और खुद से यह कहता रहा कि टीम में लौटने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे ज्य़ादा से ज्य़ादा रन बनाने होंगे। मैने खुद को फिट रखा ताकि दूसरा मौका मिलने पर उसका फायदा उठा सकूं।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिधिमान साहा, भारतीय टीम, क्रिकेट, नमन ओझा, श्रीलंका, Ridhiman Saha, Indian Team, Cricket, Naman Ojha, Srilanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com