Afghanistan beat Bangladesh: एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बल्लेबाज इब्राहिम ज़दरान (Ibrahim Zadran) और नजीबुल्लाह जदरान (Najibullah Zadran) ने अपनी विस्फोटक पारियों से अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई. उनकी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के अपने दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. नजीबुल्लाह ने 17 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल रहा. जबकि इब्राहिम ने 41 गेंद पर नाबाद 42 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल थे.
What a win! 🙌
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 30, 2022
Things went right down to the wire but AfghanAtalan led by the Zadran duo of @iamnajibzadran 43* (17) & @IZadran18 42* (41) hold their nerve to beat @BCBtigers by 5 wickets 👏🔥
With this win, we are into the top four teams 🏆🏏#AfghanAtalan | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/rQXjWe4d7K
A spectacular finish from Najibullah Zadran as Afghanistan make it two wins in two in #AsiaCup2022 🔥#BANvAFG | 📝 Scorecard: https://t.co/5cGrYOhU7p pic.twitter.com/NKPYC2Xp9q
— ICC (@ICC) August 30, 2022
मोहम्मद नबी की टीम ने इस जीत के साथ सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है.
बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह और इब्राहिम के बीच चौथे विकेट की 69 रन की साझेदारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की. नजीबुल्लाह ने मोसादेक हुसैन पर छक्का जड़कर अफगानिस्तान को जीत दिलाई.
इससे पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.
* शुभमन गिल और सारा के बीच डेटिंग की अफवाहों को मिली हवा, फैंस का रिएक्शन देख हंसी नहीं रुकेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं