विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

‘ज़दरान ब्रदर्स’ ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का किया बुरा हाल, MS Dhoni स्टाइल में छक्का मारकर दिलाई जीत

नजीबुल्लाह जदरान (Najibullah Zadran) ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल रहा. जबकि इब्राहिम (Ibrahim Zadran) ने 41 गेंद पर नाबाद 42 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल थे. 

‘ज़दरान ब्रदर्स’ ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का किया बुरा हाल, MS Dhoni स्टाइल में छक्का मारकर दिलाई जीत
Najibullah Zadran
नई दिल्ली:

Afghanistan beat Bangladesh: एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बल्लेबाज इब्राहिम ज़दरान (Ibrahim Zadran) और नजीबुल्लाह जदरान (Najibullah Zadran) ने अपनी विस्फोटक पारियों से अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई. उनकी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के अपने दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. नजीबुल्लाह ने 17 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल रहा. जबकि इब्राहिम ने 41 गेंद पर नाबाद 42 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल थे. 

मोहम्मद नबी की टीम ने इस जीत के साथ सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. 

बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह और इब्राहिम के बीच चौथे विकेट की 69 रन की साझेदारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की. नजीबुल्लाह ने मोसादेक हुसैन पर छक्का जड़कर अफगानिस्तान को जीत दिलाई.

इससे पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.

शुभमन गिल और सारा के बीच डेटिंग की अफवाहों को मिली हवा, फैंस का रिएक्शन देख हंसी नहीं रुकेगी 

21 साल के मुजीब उर रहमान ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर, पावरप्ले में किया जबरदस्त परफॉर्मेंस, बनाया रिकॉर्ड 

बुरे फँसे सरफराज खान! पाकिस्तानी महिला पत्रकार पर कमेंट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई लताड़

ताजा इंटरव्यू में Steve Smith ने बताया ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपना नया रोल, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी-Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: