मुरली ICC हाल-ऑफ-फेम में शामिल होने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं (फाइल फोटो)
दुबई:
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और तीन अन्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल हाल-ऑफ-फेम में शामिल किया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी ने बुधवार को यह ऐलान किया कि मुथैया मुरलीधरन, कॉरेन रोल्टन, आर्थर मॉरिस और जॉर्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी हाल-ऑफ-फेम में शामिल किया जाएगा।’’ इन चारों को आईसीसी क्रिकेट हाल-ऑफ फेमर्स और मीडिया ने चुना। उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिए हाल-ऑफ-फेम कैप्स दी जाएंगी।
विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं।
उन्नीसवीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन इसमें शामिल होने वाले इंग्लैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
चालीस और पचास के दशक के खब्बू बल्लेबाज मॉरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12614 रन बनाए थे, वहीं रोल्टन ऑस्ट्रेलिया की तीसरी और कुल छठी महिला क्रिकेटर है जिन्हें यह सम्मान मिला।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी ने बुधवार को यह ऐलान किया कि मुथैया मुरलीधरन, कॉरेन रोल्टन, आर्थर मॉरिस और जॉर्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी हाल-ऑफ-फेम में शामिल किया जाएगा।’’ इन चारों को आईसीसी क्रिकेट हाल-ऑफ फेमर्स और मीडिया ने चुना। उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिए हाल-ऑफ-फेम कैप्स दी जाएंगी।
विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं।
उन्नीसवीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन इसमें शामिल होने वाले इंग्लैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
चालीस और पचास के दशक के खब्बू बल्लेबाज मॉरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12614 रन बनाए थे, वहीं रोल्टन ऑस्ट्रेलिया की तीसरी और कुल छठी महिला क्रिकेटर है जिन्हें यह सम्मान मिला।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुथैया मुरलीधरन, क्रिकेट, आईसीसी हाल ऑफ फेम, हाल-ऑफ फेम, आईसीसी, Muttiah Muralitharan, Cricket, ICC Hall Of Fame, Hall Of Fame, ICC