विज्ञापन

मुशीर खान और नवदीप सैनी इतिहास के पन्नों में हुए अमर, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Musheer Khan and Navdeep Saini Set Highest 8th Wicket Partnership Record: मुशीर खान और नवदीप सैनी ने इतिहास रच दिया है. दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पहली जोड़ी बन गए हैं.

मुशीर खान और नवदीप सैनी इतिहास के पन्नों में हुए अमर, बनाया गजब का रिकॉर्ड
मुशीर खान और नवदीप सैनी ने रचा इतिहास

Musheer Khan and Navdeep Saini Set Highest 8th Wicket Partnership Record: मुशीर खान और नवदीप सैनी ने इतिहास रच दिया है. दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पहली जोड़ी बन गए हैं. मुशीर और नवदीप से पहले यह खास रिकॉर्ड देश के पूर्व क्रिकेटर रमेश पोवार और अभिषेक नायर के नाम दर्ज था. इस जोड़ी ने साल 2010 में आठवें विकेट के लिए उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 197 रन जोड़े थे. मगर अपने पिछले मुकाबले में मुशीर और नवदीप ने 205 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी करते हुए अब इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. 

मुशीर और सैनी ने 403 गेंदों में जोड़े 205 रन

एक समय जब इंडिया 'बी' के बल्लेबाज इंडिया 'ए' के गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझ रहे थे. ऐसे समय में मुशीर को सैनी का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने 403 गेंदों में ना केवल 205 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की, बल्कि टीम को संकट की स्थिति से भी उबारा. नतीजा यह रहा कि एक समय जहां लग रहा था इंडिया 'बी' की पूरी टीम 150 रनों के अंदर सिमट जाएगी. वहां इंडिया 'बी' ने कुल 116 ओवरों की बल्लेबाजी करने में कामयाब रही और स्कोरबोर्ड पर 321 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है.

मुशीर ने जड़ा शतक, तो सैनी 56 रन बनाने में कामयाब रहे 

इंडिया 'बी' की तरफ से जुझारू बल्लेबाजी करते हुए मुशीर अपने डेब्यू दलीप ट्रॉफी मुकाबले में ही शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 373 गेंदों का सामना किया. इस बीच 48.52 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 5 बेहतरीन छक्के निकले.

मुशीर ही नहीं उनके जोड़ीदार नवदीप सैनी का भी पिछले मुकाबले में बल्ला जमकर चला. टीम के लिए वह नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 144 गेंद में 56 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उन्होंने 8 चौके और 1 खूबसूरत छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी में खूब चमका गंभीर का चेला, विकेटों का 'चौका' पूरा कर सबको चौंकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yashasvi Jaiswal: जायसवाल वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट में रच देंगे इतिहास
मुशीर खान और नवदीप सैनी इतिहास के पन्नों में हुए अमर, बनाया गजब का रिकॉर्ड
Ind vs Ban 1st Test: that's why two young pacer Akash Deep  & Yash Dayal wins the race for first test, experienced bowler were ignored
Next Article
Ind vs Ban 1st Test: इस वजह से दो युवा पेसर आकाश और यश बाजी मारकर ले गए, अनुभवी पेसर देखते रह गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com