विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

मुंबई की झोली में गिरेगा आईपीएल का खिताब?

नई दिल्ली: जीत की प्रबल दावेदार होने के बावजूद भी मुंबई इंडियंस एक बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है।

शुरुआती दो संस्करणों में लचर प्रदर्शन के बाद तीसरे संस्करण में यह फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में मुंबई की टीम को चेन्नई से हार कर उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा था।

दो संस्करणों में लगातार मुंबई की टीम अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही थी। इस बार रिकी पोंटिंग को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में सचिन तेंदुलकर, कीरन पोलार्ड, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाद लसिथ मलिंगा टीम की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

रिकी पोंटिंग, फिल ह्यूज, ग्लेन मैक्सवेल, नेथन कोल्टर नील और जैकब ओरम ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम के साथ पहली बार जुड़ रहे हैं।

टीम :
रिकी पोंटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, मुनाफ पटेल, दिनेश कार्तिक, प्रज्ञान ओझा, अंबाती रायड़ु, धवल कुलकर्णी, अबु नशीम, आदित्या टारे, पवन सुयाल, सूर्य कुमार यादव, सुशांत मराठे, युजवेंद्र चहल, अमितोज सिंह, ऋषि धवन, जलज सक्सेना, कीरन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, एडिन ब्लीजार्ड, जेम्स फै्रंकलिन, ड्वेन स्मिथ, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, फिल ह्यूज, नेथन कोल्टर नील, जैकम ओरम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mumbai Indian, मुंबई इंडियन, आईपीएल-6, IPL6, खिताब