विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को नियुक्त किया नया फास्ट-बॉलिंग कोच, एमएसके प्रसाद को नई जिम्मेदारी

मुंबई के पिछले फास्ट बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड पिछले 9 सीजन से टीम के साथ जुड़े हुए थे

मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को नियुक्त किया नया फास्ट-बॉलिंग कोच, एमएसके प्रसाद को नई जिम्मेदारी
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस ने अगले साल खेले जाने वाले IPL 2024 के लिए अपने फास्ट बॉलिंग कोच को बदल दिया है. पिछले नौ सीजन से टीम के फास्ट बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे न्यूजीलैंज के पूर्व पेसर शेन बॉन्ड की जगह अब श्रीलंका के पूर्व पेसर लसिथ मलिंगा  लेंगे. साल 2021 में संन्यास लेने के बाद मलिंगा ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स से बतौर तेज गेंदबाजी कोच जुड़ गए थे. यह दूसरा मौका होगा, जब मलिंगा इंडियंस के सपोर्टिंग स्टॉफ के साथ जुड़ेंगे. इससे पहले वह साल 2018 में टीम के साथ बतौर मेन्टॉर जुड़े थे. एक साल बाद मलिंगा ने बुमराह के साथ मैदान पर जोड़ी बनाई और मुंबई को चौथा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

SPECIAL STORIES:

Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 को, संभावित 17 देख लें, यह खिलाड़ी हो सकता है सरप्राइज एंट्री

कुल मिलाकर मलिंगा की उपस्थिति में मुंबई इंडियंस ने चार खिताब (2013, 2015, 2017, 2019) जीते हैं. साथ ही वह चैंपियंस लीग (2011) का खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. कुल मिलाकर मलिंगा ने मुंबई के लिए 139 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 195 विकेट लिए. मलिंगा का इकॉनमी-रेट 7.12 का रहा. इसमें से 170 विकेट मलिंगा के आईपीएल में आए. इस आंकड़े के साथ मलिंगा आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से छठे सबसे सफल बॉलर हैं. 

 एमएसके प्रसाद सुपर जॉयंट्स के साथ जुड़े

पूर्व विकेटकीपर और चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद बतौर रणनीतिक सलाहकार के रूप में सुपर जॉयंट्स के साथ जुड़ गए हैं. सुपर जॉयंट्स आईपीएल में लखनऊ और दक्षिण अफ्रीका 20 में डरबन  सुपर जॉयंट्स के साथ जुड़े हैं. एमएस के प्रसाद साल 1998 से 2000 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 17 वनडे खेले हैं. साल 2016 में उन्हें संदीप पाटिल की जगह चीफ सेलेक्टर बनाया गया था और वह 2020 तक इस भूमिका में रहे. 

यह भी पढ़ें:

"धोनी और युवराज के बाद यह बल्लेबाज कर सकता है यह काम", पूर्व चीफ सेलेक्टर ने रिंकू सिंह को लेकर कही बड़ी बात

धोनी की नई जिम तस्वीर हुई वायरल, माही ने फैंस को दिया यह साफ बड़ा संदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: अब पुरानी गेंद के भी मास्टर हो चले बुमराह, ये आंकड़े कंगारू बल्लेबाजों को डराने को काफी
मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को नियुक्त किया नया फास्ट-बॉलिंग कोच, एमएसके प्रसाद को नई जिम्मेदारी
Not Jasprit Bumrah but this bowler is the greatest of all time, says Wasim Akram
Next Article
Wasim Akram: बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज, वसीम अकरम ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com