विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2020

मुंबई एसोसिएशन को नहीं भायी रोहित शर्मा की आउटडोर ट्रेनिंग, राज्य सरकार से की यह अपील

एमसीए के सचिव संजय नायक और संयुक्त सचिव शाह आलम शेख ने पत्र के जरिये अपील की, जिसमें लिखा, ‘‘क्रिकेट की संचालन संस्था होने के नाते हमने सरकार के सभी निर्देशों/सूचनाओं का पालन किया और हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.

मुंबई एसोसिएशन को नहीं भायी रोहित शर्मा की आउटडोर ट्रेनिंग, राज्य सरकार से की यह अपील
रोहित शर्मा की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाल ही में रोहित ने की थी आउटडोर ट्रेनिंग
एमसीए राज्य सरकार के सहारे चाहता है नकेल कसना!
क्या बीसीसीआई लेगा रोहित का संज्ञान?
मुंबई:

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया है कि कोविड-19 महामारी के कारण लगे तीन महीने के लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग बहाली के लिये राज्य सरकार जरूरी दिशा-निर्देश जारी करे. इसकी वजह हालिया समय में कुछ खिलाड़ियों का ओपन ट्रेनिंग करना रहा और इसमें भी सबसे हालिया केस रोहित शर्मा का रहा, जिन्होंने एक दिन पहले आउटडोर ट्रेनिंग करी. काफी समय पहले शार्दुल ठाकुर की ट्रेनिंग पर बीसीसीआई नाराज हो गया था, लेकिन रोहित का ओपन ट्रेनिंग करना इसलिए हैरानी भरा रहा क्योंकि मुंबई में कोविड-19 केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. और इसी बात ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को नाराज कर दिया है! 

एमसीए के सचिव संजय नायक और संयुक्त सचिव शाह आलम शेख ने पत्र के जरिये अपील की, जिसमें लिखा, ‘‘क्रिकेट की संचालन संस्था होने के नाते हमने सरकार के सभी निर्देशों/सूचनाओं का पालन किया और हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.' एमसीए ने आगे लिखा, ‘‘लेकिन साथ ही हमें यह भी समझना होगा कि हजारों खिलाड़ी क्रिकेट गतिविधियों में वापसी और अपने करियर को आगे बढ़ाने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. वे इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि हमें इस वायरस के साथ ही रहना होगा.'

इस असाधारण परिस्थिति में एमसीए राज्य सरकार से चरणबद्ध ट्रेनिंग शुरू करने के लिये दिशा-निर्देश मांगता है. संघ ने लिखा, ‘इस असाधारण समय में हम चाहते हैं कि क्रिकेट की बहाली के संबंध में आप कुछ दिशा-निर्देश/मानक परिचालन प्रक्रिया मुहैया कराएं. हम सभी खिलाड़ियों को सूचित कर देंगे ताकि वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.' यही वजह है कि रोहित शर्मा के जोखिम लेने से चिंतित और नाराज एमसीए ने आउटडोर ट्रेनिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही. मतलब यह है कि किन हालात में खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं. वैसे बेहतर तो यही होता कि शार्दुल ठाकुर मामले की तरह बीसीसीआई इस मामले का संज्ञान लेता. बहरहाल, देखते हैं कि एमसीए के बाद बोर्ड इसे कैसे लेता है. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: