विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

T20 World Cup में टीम इंडिया का मेंटॉर बनने के लिए धोनी ने फीस नहीं ली है, सौरव गांगुली बोले

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस महीने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को मेंटॉर करने के लिए कोई फीस नहीं लेंगे

धोनी ने टीम इंडिया के लिए ऐसा कर फिर से जीता दिल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस महीने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को मेंटॉर करने के लिए कोई फीस नहीं लेंगे. पूर्व कप्तान को पिछले महीने बीसीसीआई द्वारा मेंटर के रूप में लाया गया था. बता दें कि 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होना है. भारत की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. धोनी को लेकर गांगुली ने कहा कि 'माही भारतीय टीम के मेंटर के लिए कुछ भी चार्ज नहीं करेंगे". 40 वर्षीय धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनका आखिरी मैच भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल था, जिसमें टीम न्यूजीलैंड से टीम इंडिया हार गई थी. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने चुने तीनों फॉर्मेट में भारत के 3 सबसे महान क्रिकेटर, तीनों एक से बढ़कर एक

ऐसा माना जाता है कि धोनी की रणनीति छोटे फॉर्मेट में काफी कमाल की रहती है. यही कारण है कि बीसीसीआई ने धोनी को बतौर मेंटॉर इस टूर्नामेंट में टीम के साथ जोड़ा है. 

 ये भी पढ़ें 
सुनील नरेन की परफॉरमेंस पर जाफर ने किया बहुत ही फनी पोस्ट, फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब
हार्दिक पंड्या की बेटे के साथ Instgram पर क्यूट पिक हुई वायरल, दिख रहे खुद पर चर्चा से बेपरवाह
IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने के बाद CSK खिलाड़ियों का होटल में हुआ जोरदार स्वागत, देखें पूरा Video
Zimw vs IreW: ऑयरलैंड की एमी हंटर का बड़ा कारनामा, मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी ने भारत को दो वर्ल्ड कप के खिताब दिलाए हैं, सबसे पहले साल 2007 में भारत ने साउथ अफ्रीका में आयोजित पहले टी-20 वर्ल्ड कप को जीता था तो वही भारत में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी धोनी की कप्तानी में जीता था. 

साल 2020 में धोनी ने 15 अगस्त के दिन ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. झारखंड राज्य से आने वाले धोनी ने  90 टेस्ट, 350 वनडेऔर 98 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें सभी प्रारूपों में क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए. इस बार धोनी की कप्तानी में सीएसके आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com