आईपीएल (IPL) के 15 वें सीजन के लिए सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस बार आईपीएल (IPL) मार्च 26 से शुरू हो रहा है. सभी टीमों ने अपने अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दी हैं. आईपीएल के इस नए सीजन के लिए प्रोमो भी बन चुके हैं और हर बार की तरह इस बार भी प्रोमो ने आते ही धमाल मचा दिया है. धमाल मचना भी तो लाजमी था क्योंकि प्रोमो में आईपीएल के सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
यह पढ़ें- 100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय बने
When it's the #TATAIPL, fans can go to any extent to catch the action - kyunki #YehAbNormalHai!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 4, 2022
What are you expecting from the new season?@StarSportsIndia | @disneyplus pic.twitter.com/WPMZrbQ9sd
टाटा आईपीएल (TATA IPL) के इस नए प्रोमो में महेंद्र सिंह धोनी साउथ इंडियन लुक में दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो के शुरुआत में धोनी एक बस चलाते हुए नजर आ रहे हैं. थोड़ी ही देर में भरे बाजार में धोनी बस को रोक देते हैं. जब ट्रैफिक पुलिस उनसे पूछती है कि ऐसा क्यों किया है तो धोनी अपने उसी कूल अंदाज में बोलते हैं सामने देखो सुपरओवर चल रहा है.
यह भी पढ़ें- सोनू सूद के रोल में हैं प्रोफ़ेशनल बॉक्सर नीरज गोयत, युक्रेन में फंसे मेडिकल छात्र बताया कैसे बची जान
बर फिर क्या था धोनी की ये बात सुनकर ट्रैफिक पुलिस चुपचाप वहां से चली जाती है. टाटा आईपीएल के इस नए प्रोमो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस बार आईपीएल का यह सीजन कुछ बदला हुआ सा नजर आने वाला है. इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलने जा रही है. मेगा ऑक्शन में भी कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो नई टीमें इस बार देखने को मिलेंगी. लखनऊ टीम के कप्तान केल राहुल होंगे जबकि गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी.
विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं