विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय बने

विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. इस कीर्तिमान तक पंहुचने के लिए विराट कोहली ने 169 पारियों में बल्लेबाजी की. ऐसा करने वाले विराट छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं और पांचवें सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं.

100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय बने
विराट कोहली ने 169 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका (INDvsSL) के बीच मोहाली के मैदान पर पहला टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए और खास बन गया है. अपने 100वें टेस्ट मैच में खेल रहे विराट कोहली ने अपने करियर के 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले विराट छठे भारतीय बल्लेबाजी बन गए हैं. इस मैच में उतरने से पहले उनको सिर्फ 38 रनों  की  जरूरत थी. 

यह पढ़ें- विराट को BCCI ने किया सम्मानित, कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए मैदान पर कही यह बात, देखें Video

मोहाली टेस्ट (Mohali Test) मैच में विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच की वजह से सुर्खियों में हैं. भारत के लिए 100 टेस्ट मैच  खेलने वाले विराट कोहली 12 खिलाड़ी बन गए हैं. मैच शुरू होने से पहले विराट को बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा मैदान पर ही स्म्मानित भी किया गया. कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें एक स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया. 

1ti9mk6o

विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. इस कीर्तिमान तक पंहुचने के लिए विराट कोहली ने 169 पारियों में बल्लेबाजी की. ऐसा करने वाले विराट छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं और पांचवें सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 50 से ऊपर का रहा है. 

यह भी पढ़ें-विराट के 100वें टेस्ट के लिए फैंस में उत्साह अपने चरम पर, दिग्गजों की बधाइयों का भी लगा तांता

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की  तरफ से दोनों ओपनरों से तेज शुरुआत की थी लेकिन सिर्फ 52 रन ही जोड़ पाए. रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा था. लंच तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान 109 रन बना लिए थे. 

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: