झारखंड के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में चार कैच भी लपके (फाइल फोटो)
कोलकाता:
'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी की कमाल की नेतृत्व क्षमता आज विजय हजारे ट्रॉफी में फिर दिखी. झारखंड की टीम सौराष्ट्र के खिलाफ मैच महज 125 रन बनाकर आउट हो गई. 50-50 ओवर्स के इस मुकाबले में यह लग रहा था कि झारखंड को मैच में हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन धोनी ने अपने गेंदबाजों का न सिर्फ बेहतरीन तरीके से उपयोग किया बल्कि चार कैच भी लपके. वरुण एरोन और राहुल शुक्ला ने चार-चार विकेट लेते हुए सौराष्ट्र को 25.1 ओवर में महज 83 रन पर ढेर कर दिया. यह धोनी की कप्तानी का ही कमाल था कि कम स्कोर वाले इस मैच में झारखंड की टीम ने 42 रन के 'बड़े' अंतर से जीत हासिल की. धोनी इससे पहले टीम इंडिया को भी अपनी नेतृत्व क्षमता के बल पर कई यादगार जीतें दिला चुके हैं.
झारखंड की टीम ईडन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर युवा बल्लेबाज इशान किशन (53) के अर्धशतक के बावजूद केवल 27. 3 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई. धोनी 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर दूसरे सफल बल्लेबाज रहे. सौराष्ट्र के मध्यम गति के गेंदबाजों शौर्य शांडिल्य (47 रन देकर पांच विकेट) और कुस्ताग पटेल (39 रन देकर चार विकेट) ने झारखंड की पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई. धोनी ने हालांकि अपनी टीम को हार नहीं मानने दी और सौराष्ट्र के लिए यह स्कोर ही 'पहाड़' जैसा बना दिया. सौराष्ट्र की टीम 25.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई और झारखंड ने इस तरह से चार मैचों में अपनी तीसरी दर्ज की. इससे उसके 12 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर, सौराष्ट्र की यह लगातार चौथी हार है. धोनी ने इस मैच में अपने तेज गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया. वरुण एरोन ने 20 रन देकर चार जबकि शुक्ला ने 32 रन देकर चार विकेट लिए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसकरण सिंह भी 29 रन के एवज में दो विकेट लेकर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे. झारखंड की तरह सौराष्ट्र के भी तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें शेल्डन जैकसन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. मैच में धोनी ने अपनी टीम के केवल चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए सौराष्ट्र की टीम को 25.1 ओवर में ही पेवेलियन लौटा दिया. (भाषा से भी इनपुट)
झारखंड की टीम ईडन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर युवा बल्लेबाज इशान किशन (53) के अर्धशतक के बावजूद केवल 27. 3 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई. धोनी 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर दूसरे सफल बल्लेबाज रहे. सौराष्ट्र के मध्यम गति के गेंदबाजों शौर्य शांडिल्य (47 रन देकर पांच विकेट) और कुस्ताग पटेल (39 रन देकर चार विकेट) ने झारखंड की पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई. धोनी ने हालांकि अपनी टीम को हार नहीं मानने दी और सौराष्ट्र के लिए यह स्कोर ही 'पहाड़' जैसा बना दिया. सौराष्ट्र की टीम 25.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई और झारखंड ने इस तरह से चार मैचों में अपनी तीसरी दर्ज की. इससे उसके 12 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर, सौराष्ट्र की यह लगातार चौथी हार है. धोनी ने इस मैच में अपने तेज गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया. वरुण एरोन ने 20 रन देकर चार जबकि शुक्ला ने 32 रन देकर चार विकेट लिए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसकरण सिंह भी 29 रन के एवज में दो विकेट लेकर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे. झारखंड की तरह सौराष्ट्र के भी तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें शेल्डन जैकसन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. मैच में धोनी ने अपनी टीम के केवल चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए सौराष्ट्र की टीम को 25.1 ओवर में ही पेवेलियन लौटा दिया. (भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं