
संन्यास को लेकर अटकलों और कयासों से घिरे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे. विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा, जिसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. पहले इस तरह की चर्चा थीं कि धोनी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अब धोनी ने विंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध घोषित कर दिया है. विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार को होगा.
Wishing Mahendra Singh Dhoni a very happy birthday. #HappyBirthdayDhoni pic.twitter.com/NDoQUhbZTn
— Delhi Youth Congress (@DelhiPYC) July 7, 2019
यह भी पढ़ें: इस वजह से एमएस धोनी के माता-पिता चाहते हैं कि माही का संन्यास लेना ही अच्छा
भारतीय टीम विंडीज दौरे में तीन वडे, तीन टी20 मुकाबले और कुछ टेस्ट मैच खेलेगी. और अब जो खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं, वह यह है कि धोनी इस 'परिवर्तन काल' का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कहा कि धोनी इस परिवर्तन में अपनी ओर से हर संभव सहयोग करेंगे. और वह विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे. वहीं यह भी साफ हो गया है कि धोनी अब भारत या विदेश में कहीं भी टीम के साथ पहली पसंद विकेटकीपर के रूप में यात्रा नहीं करेंगे. अब से ऋषभ पंत टीम के पहले विकेटकीपर होंगे.
Mahendra Singh Dhoni's Place Will Not Be Replaced By Any Other Cricketer In The World Of Cricket.
— #INDvWI #WIvIND #TeamIndia ???????? (@BCCI_Tweet) July 13, 2019
Retweet, if you agree#MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/qkWcxQ2ovV
यह भी पढ़ें: राजनीति नहीं, एमएस धोनी संन्यास के बाद कर सकते हैं यह काम, मैनेजर ने दिया इशारा
अधिकारी ने कहा कि आप जानते हैं कि धोनी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन फाइनल इलेवन का नहीं. वर्तमान टीम को कई मोर्चों पर मार्गदर्शन करने वाले लोगों की जरूरत है और निश्चित तौर पर धोनी का टीम से दूर रहना टीम के लिए अच्छा नहीं ही होगा. ऋषभ पंत ने पिछले साल वनडे में अपने करियर का आगाज किया था. वहीं, शिखर धवन के चोटिल होने के बाद हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें इंग्लैंड भेजा गया था. वहीं अधिकारी ने यह भी साफ किया कि धोनी को यह बताने की जरूरत नहीं है उन्हें कब क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए. धोनी पहले से ही ऐसे शख्स के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं कि जो 'कब' की जगह 'क्यों' को तरजीह देते हैं.
VIDEO: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन के अंतर से मात दी.
अधिकारी ने कहा कि वह समय पर संन्यास लेंगे, लेकिन आखिर उनके संन्यास की इतनी जल्दी क्या है. मतलब साफ है कि धोनी संन्यास कब लेंगे, यह सिर्फ धोनी को ही मालूम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं