IPL 2022 के आगाज से पहले सीएसके (CSK) की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी पद से खुद को अलग कर लिया है और सर जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. यानि पहली बार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी की कप्तानी के बिना मैदान पर उतरेगी. बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 9 बार IPL के फाइनल में जगह बनाई है जिसमें से 4 बार वह विजेता बनी थी. पहली बार सीएसके ने धोनी की कप्तानी में 2010 में आईपीएल का खिताब जीता था. इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसपर रिएक्ट किया और अपनी राय इस फैसले पर दी. वॉन ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ' रॉकस्टार की तुलना में एमएस धोनी के लिए बेहतर प्रतिस्थापन कप्तान के बारे में सोच सकते हैं'
मोईन अली को आखिरकार मिला भारत आने का वीजा, पाकिस्तानी कनेक्शन होने चलते आई थी दिक्कत
Can think of a better replacement skipper for MS Dhoni than the Rockstar @imjadeja !! #IPL2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 24, 2022
इज़्ज़तें, शोहरतें, चाहतें, उल्फ़तें कोई भी चीज़ दुनिया में रहती नहीं आज मैं हूं जहां कल कोई और था...आज मैं हूं जहां कल कोई और था ये भी एक दौर है वो भी एक दौर था #EndOfAnEra
'अब बल्लेबाजों को रहना होगा स्तर्क', 2 DRS के नए नियम पर भी बोले रोहित शर्मा
बता दें कि सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया था जबकि धोनी को 12 करोड़ में. अब जब धोनी ने सीएसके की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया है तो कयास ये भी लगे हैं कि कहीं यह माही का आखिरी आईपीएल तो नहीं. वैसे, धोनी मेंटॉर के तौर पर सीएसके का साथ निभाने की बात भी सामने आ रही है.
इस सीजन में आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च से शुरू होने वाला है. पहले मैच में सीएसके का मुकाबला केकेआर के साथ होगा. पिछले सीजन में चेन्नई ने आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं