
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इससे उनकी कमाई पर कोई खास असर नहीं हुआ है। फोर्ब्स पत्रिका में शामिल सौ सबसे ज्यादा कमाई वाले एथलीटों में जगह बनाने वाले धोनी इकलौते भारतीय हैं।
फोर्ब्स की ओर से साल 2015 के लिए जारी सूची में महेंद्र सिंह धोनी कमाई के मामले में 23वें नंबर के एथलीट हैं, 2014 में वे 22वें स्थान पर थे।
इस सूची के मुताबिक बीते साल धोनी की आमदनी 3.1 करोड़ डॉलर (198 करोड़ रुपये) रही। इसमें 40 लाख डॉलर उन्हें क्रिकेट खेलने और इनामी रकम से हासिल हुए वहीं 2.7 करोड़ डॉलर की कमाई उन्होंने विज्ञापनों की दुनिया से की है। 33 साल के धोनी अब केवल टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं।
ये सूची जून 2014 से जून 2015 के बीच खिलाड़ियों की आमदनी के आधार पर तैयार की गई है।
इस सूची में अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर नंबर वन पर बने हुए हैं। बीते साल उनकी आमदनी 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 1920 करोड़ रुपये की रही। बीते चार सालों में यह तीसरा मौका है जब मेदेवेयर सबसे ज़्यादा कमाई वाले एथलीट बने हैं।
मेवेदर की इस साल की कमाई अब तक किसी भी एथलीट के एक साल की सबसे अधिक कमाई है, इससे पहले 2008 में टाइगर वुड्स ने करीब 11.5 करोड़ डॉलर कमाए थे।
मुक्केबाज़ मैनी पैकिआयो 16 करोड़ डॉलर की आमदनी के साथ दूसरे और रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 7.96 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
फोर्ब्स की ओर से साल 2015 के लिए जारी सूची में महेंद्र सिंह धोनी कमाई के मामले में 23वें नंबर के एथलीट हैं, 2014 में वे 22वें स्थान पर थे।
इस सूची के मुताबिक बीते साल धोनी की आमदनी 3.1 करोड़ डॉलर (198 करोड़ रुपये) रही। इसमें 40 लाख डॉलर उन्हें क्रिकेट खेलने और इनामी रकम से हासिल हुए वहीं 2.7 करोड़ डॉलर की कमाई उन्होंने विज्ञापनों की दुनिया से की है। 33 साल के धोनी अब केवल टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं।
ये सूची जून 2014 से जून 2015 के बीच खिलाड़ियों की आमदनी के आधार पर तैयार की गई है।
इस सूची में अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर नंबर वन पर बने हुए हैं। बीते साल उनकी आमदनी 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 1920 करोड़ रुपये की रही। बीते चार सालों में यह तीसरा मौका है जब मेदेवेयर सबसे ज़्यादा कमाई वाले एथलीट बने हैं।
मेवेदर की इस साल की कमाई अब तक किसी भी एथलीट के एक साल की सबसे अधिक कमाई है, इससे पहले 2008 में टाइगर वुड्स ने करीब 11.5 करोड़ डॉलर कमाए थे।
मुक्केबाज़ मैनी पैकिआयो 16 करोड़ डॉलर की आमदनी के साथ दूसरे और रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 7.96 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं