न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को सेडन पार्क में हुए चौथे एकदिवसीय मैच में सात विकेट से मिली बार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम अगर कुल योग में 20 से 30 रन और जोड़ने में सफल रहती तो जीत की संभावना बढ़ जाती।
मैच के बाद धोनी ने कहा, हम मैच के शुरू में ही कुछ विकेट गंवा बैठे, लेकिन बाद में हम कुछ बेहतरीन साझेदारियां करने में कामयाब रहे। हालांकि 20-30 रन पीछे रह गए।"
एक समय भारतीय टीम ने 151 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद धोनी (नाबाद 79) और जडेजा (नाबाद 62) ने छठे विकेट के लिए तेजी से 16.5 ओवरों में 127 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को 278 के सम्मानजनक योग तक पहुंचाया।
धोनी ने अपनी टीम की गेंदबाजी पर भी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, हम अक्सर सर्किल से बाहर पांच क्षेत्ररक्षकों की शिकायत करते हैं, लेकिन जब आप शॉर्ट और वाइड गेंद ही फेकेंगे तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
धोनी ने हालांकि अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा, हम एक समय में एक मैच के बारे में ही सोचते हैं। हमारे अधिकांश बल्लेबाज लय में आ गए हैं, लेकिन अभी वे इसे आगे ले जाने में कामयाब नहीं हो पा रहे। उन्हें थोड़े भाग्य के सहारे की भी जरूरत है।
इस हार के साथ ही भारत ने पांच मैचों की शृंखला भी न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से गंवा दी। शुरुआती दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि तीसरा एकदिवसीय टाई रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं