
एमएस धोनी लंबे समय बाद झारखंड की कप्तानी करने जा रहे हैं (फोटो : PTI)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एमएस धोनी ने 199 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी
उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 110 वनडे मैचों में जीत दर्ज की
धोनी की कप्तानी में इंडिया ने आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड से खेली थी
लंबे समय बाद घरेलू टीम से खेलने जा रहे एमएस धोनी के सामने अब एक अलग तरह की चुनौती है. अब उन्होंने अपनी घरेलू टीम की कमान हाथ में ली है और संभवतः उनका इरादा खुद को साबित करने का है कि उनमें अब भी दमखम बाकी है. साथ ही उन्हें चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले वनडे में अभ्यास का भी मौका मिल जाएगा. 13 साल बाद ट्रेन का सफर करके कोलकाता पहुंचे धोनी ने ईडन गार्ड्न्स में झारखंड की जर्सी में उतरे और टीम को अभ्यास कराने के साथ ही खिलाड़ियों को खास टिप्स भी दीं.
वैसे ईशान किशन, इशांक जग्गी, विराट सिंह और गेंदबाज शाहबाज नदीम जैसे युवाओं से सजी झारखंड की टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रमजी ट्रॉफी में भी उसने शानदार खेल दिखाया थै और सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उस समय भी खबरें आ रहीं थीं कि धोनी को टीम की कप्तानी संभाल करके रणजी जिताने में मदद करनी चाहिए, लेकिन धोनी ने टीम का मेंटर होना स्वीकार किया था.
विकेटकीपिंग करते रहेंगे...
199 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 110 जीत दिलाने चुके एमएस धोनी को विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वह अपनी टीम के साथ दोपहर बाद तेज धूप में मैदान पर पहुंचे और उन्होंने पहले खिलाड़ियों से बात की और फिर फुटबॉल खेली. धोनी ने बल्लेबाजों को लगभग आधे घंटे तक ऑफ स्पिन गेंदबाजी की, लेकिन मैदान पर उनकी भूमिका नहीं बदलेगी.
टीम के मैनेजर पीएन सिंह ने कहा कि एमएस धोनी विकेटकीपर ही रहेंगे और विकेट के पीछे से ही टीम की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह अभ्यास का उनका तरीका है. वह गेंदबाजी करना चाहते थे इसलिए उन्होंने की. वह विकेटकीपर रहेंगे भले ही हमारे पास ईशान किशन के रूप में दूसरा विकेटकीपर भी है.’
एमएस धोनी ने तेज और स्पिन गेंदबाजों के सामने नेट पर जमकर बल्लेबाजी भी की. कुल मिलाकर धोनी टीम मैन हैं और वह अपने साथियों को सलाह देते रहे.
रहे सफल कप्तान, लेकिन पुणे रही सातवें नंबर पर
महेंद्र सिंह धोनी पहली बार किसी आईपीएल में कप्तान के तौर पर नहीं उतरेंगे. चेन्न्ई के साथ पहले 8 सीज़न में धोनी ने हर बार अपनी टीम को प्लेऑफ़ तक पहुंचाया, जिसमें 2 बार चेन्नई की टीम चैंपियन भी बनी. 2016 आईपीएल में अपनी नई टीम पुणे सुपरजायंट्स के साथ पहली बार धोनी की टीम अंतिम चार में शामिल नहीं हो सकी. और धोनी की स्पेशल बल्लेबाज़ी की बदौलत ही टीम अंतिम स्थान पर रहने से भी बची थी. किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे सुपरजायंट्स के बीच अंतिम लीग मैच के ज़रिए 8वें स्थान का फ़ैसला होना था. मैच की अंतिम 2 गेंद पर पुणे को जीत के लिए 12 रनों की ज़रूरत थी और धोनी ने 2 छक्के लगाकर पुणे को मैच जितवाया और अंतिम स्थान पर होने से भी बचा लिया था.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएस धोनी, MS Dhoni, विजय हजारे टूर्नामेंट, Vijay Hazare One Day Tournament, झारखंड क्रिकेट, Jharkhand Cricket, विजय हजारे ट्रॉफी, Cricket News In Hindi, महेंद्र सिंह धोनी, Vijay Hazare Trophy, Mahendra Singh Dhoni