विराट कोहली, कोच अनिल कुंबले और टीम के साथियों ने एमएस धोनी को सम्मानित किया (सभी फोटो : Facebook)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के मैनेजमेंट में शामिल रहे कई पूर्व क्रिकेटरों और कप्तानों से आपने इस बारे में सुना होगा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का टीम इंडिया में कितना सम्मान है. ड्रेसिंग रूम या मैदान पर उनकी हैसियत क्या है, लेकिन क्या आपने यह सब अपनी आंखों से देखा है. नहीं न, तो हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो और कुछ चित्र लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपको एमएस धोनी के रुतबे का अंदाजा हो जाएगा. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ दी थी और टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में आ गई. कप्तान बनने के बाद खुद विराट ने कहा था कि टीम को अभी धोनी की जरूरत है और धोनी की सलाह उनके लिए मायने रखेगी. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने धोनी को क्या गिफ्ट दिए और उनकी खासियत क्या है...
कप्तान कोहली ही नहीं कोच अनिल कुंबले की नजर में भी धोनी से बेहतर मेंटर कोई नहीं है और उन्होंने इसे कई मौकों पर साबित भी किया है. धोनी भी विराट कोहली को हर पल मार्गदर्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाते ही विराट को एक गेंद गिफ्ट की थी, क्योंकि वह उनकी पहली सीरीज जीत थी. बाद में कोहली ने खुलासा किया था कि उन्होंने उस गेंद धोनी के ऑटोग्राफ लिए हैं. आपको एक और घटना याद होगी, जब टीम इंडिया विराट की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही थी, तो नए-नए कोच बने अनिल कुंबले ने टीम इंडिया को प्रेरित करने के लिए एमएस धोनी का खासतौर पर बुलाया था और धोनी का संबोधन काफी चर्चा में रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी विराट कोहली बीच-बीच में धोनी से सलाह लेते देखे गए. खासतौर से दूसरे टी-20 में जब विराट कोहली को मैच हाथ से निकलता दिखा और वह तनाव में आ गए, तो पूर्व कप्तान धोनी ने फील्ड सेटिंग कराई और अंत में मैच टीम इंडिया के कब्जे में आ गया. फिर बुधवार को टीम इंडिया ने बेंगलुरू टी-20 में जीत के साथ इंग्लैंड से 2-1 से सीरीज जीत ली.
हालांकि टीम इंडिया ने बेंगलुरू मैच से पहले ही एमएस धोनी के कप्तान के रूप में भारतीय क्रिकेट में अप्रतिम योगदान पर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन नितांत निजी रहा, जिसकी अगुवाई कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने की.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए टीम ने एक पट्टिका दी, जिस पर चार चांदी के सितारे बने हैं. इनमें से हर सितारा एमएस धोनी की प्रमुख उपलब्धि से जुड़ा हुआ है.
कार्यक्रम की शुरुआत कोच अनिल कुंबले के संबोधन से हुई. कुंबले ने सबसे पहले धोनी को योगदानों का जिक्र किया और उनको टीम को प्रेरित करते रहने के लिए शुक्रिया कहा और फिर विराट कोहली को धोनी का सम्मान करने के लिए आमंत्रित किया. इस छोटे कार्यक्रम में खिलाड़ियों के अलावा सहायक स्टाफ के सदस्य और चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद शामिल थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर एमएस धोनी के सम्मान कार्यक्रम का वीडियो भी अपलोड किया गया...
BCCI ने पूरी टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘प्रेरणादायी. बेहतरीन कप्तान. धन्यवाद'- #TeamIndia @msdhoni’
एमएस धोनी को कप्तान विराट कोहली ने स्मृति चिह्न भेंट किया...
एमएस धोनी का टीम के लिए योगदान अभी भी जारी है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से इसे दर्शा भी दिया है... धोनी ने वनडे में शतक जड़ा, तो टी-20 में करियर की पहली फिफ्टी बनाई. दोनों ही सीरीज में फैन्स को धोनी अपने पुराने अंदाज में लौटते नजर आए...
कप्तान कोहली ही नहीं कोच अनिल कुंबले की नजर में भी धोनी से बेहतर मेंटर कोई नहीं है और उन्होंने इसे कई मौकों पर साबित भी किया है. धोनी भी विराट कोहली को हर पल मार्गदर्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाते ही विराट को एक गेंद गिफ्ट की थी, क्योंकि वह उनकी पहली सीरीज जीत थी. बाद में कोहली ने खुलासा किया था कि उन्होंने उस गेंद धोनी के ऑटोग्राफ लिए हैं. आपको एक और घटना याद होगी, जब टीम इंडिया विराट की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही थी, तो नए-नए कोच बने अनिल कुंबले ने टीम इंडिया को प्रेरित करने के लिए एमएस धोनी का खासतौर पर बुलाया था और धोनी का संबोधन काफी चर्चा में रहा था.
हालांकि टीम इंडिया ने बेंगलुरू मैच से पहले ही एमएस धोनी के कप्तान के रूप में भारतीय क्रिकेट में अप्रतिम योगदान पर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन नितांत निजी रहा, जिसकी अगुवाई कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने की.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए टीम ने एक पट्टिका दी, जिस पर चार चांदी के सितारे बने हैं. इनमें से हर सितारा एमएस धोनी की प्रमुख उपलब्धि से जुड़ा हुआ है.
- पहला सितारा 2007 वर्ल्ड कप टी-20 में जीत के लिए
- दूसरा सितारा 2009 में दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाने के लिए
- तीसरा 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए
- चौथा सितारा 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के लिए लगाया गया
एमएस धोनी को भेंट किए गए स्मृति चिह्न की यह तस्वीर भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई
कार्यक्रम की शुरुआत कोच अनिल कुंबले के संबोधन से हुई. कुंबले ने सबसे पहले धोनी को योगदानों का जिक्र किया और उनको टीम को प्रेरित करते रहने के लिए शुक्रिया कहा और फिर विराट कोहली को धोनी का सम्मान करने के लिए आमंत्रित किया. इस छोटे कार्यक्रम में खिलाड़ियों के अलावा सहायक स्टाफ के सदस्य और चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद शामिल थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर एमएस धोनी के सम्मान कार्यक्रम का वीडियो भी अपलोड किया गया...
BCCI ने पूरी टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘प्रेरणादायी. बेहतरीन कप्तान. धन्यवाद'- #TeamIndia @msdhoni’
Inspirational. Captain par-excellence. Thank you - #TeamIndia @msdhoni pic.twitter.com/swnMcKzFld
— BCCI (@BCCI) February 1, 2017
एमएस धोनी का टीम के लिए योगदान अभी भी जारी है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से इसे दर्शा भी दिया है... धोनी ने वनडे में शतक जड़ा, तो टी-20 में करियर की पहली फिफ्टी बनाई. दोनों ही सीरीज में फैन्स को धोनी अपने पुराने अंदाज में लौटते नजर आए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं