
धोनी और जीवा के इस वीडियो को अब तक लगभग 35 लाख लोग देख चुके हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा यह वीडियो
अब तक 35 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं
17 हजार से ज्यादा लोगों ने किया है कमेंट
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी की नकल उतार रहा उनका डॉग, पत्नी साक्षी ने पोस्ट किया यह वीडियो
वीडियो में धोनी अपने मुंह में बेसन का लड्डू पकड़े हुए हैं. बेटी जीवा भी उस लड्डू को खा रही है. बाप-बेटी का यह वीडियो बहुत ही 'क्यूट' है. इस वीडियो को अब तक 35 लाख लोग देख चुके हैं और लगभग 17 हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है. दुनिया के महान फिनिशरों में शूमार धोनी ने इस वीडियो का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसे अब तक दो हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें :कोहली चाचू के साथ मस्ती करती दिखीं धोनी की बेटी, देखें ये क्यूट VIDEO
गौरतलब है कि अभी हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीवा के साथ एक विडियो शेयर किया था. इसमें वह उसके साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन दिया था, 'जीवा के साथ एक बार फिर मिल रहा हूं. शुद्ध भोलेपन का क्या शानदार अनुभव है.'
VIDEO: अब मैदान पर की बदसलूकी तो होना पड़ेगा बाहर
भारतीय टीम एक बार फिर अब न्यूजीलैंड सीरीज में व्यस्त हो जाएगी. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद तीन टी-20 मैच भी खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं