
Team India: भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का आज जन्मदिन है. वह 38 साल के हो गए हैं. धोनी ने अपना जन्मदिन बेटी जीवा (Ziva), पत्नी साक्षी (Sakshi) और टीम के साथियों के साथ मनाया. हेंडिग्ले में हुए वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराने के बाद ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) धोनी की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए. श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में धोनी बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे क्योंकि टीम ने तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य (265) को हासिल कर लिया था. इसके बाद हुई जन्मदिन की पार्टी में धोनी को बेटी जीवा संग डांस करते हुए देखा गया. उन्होंने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशंसक पूर्व कप्तान को शुभकामनाएं देने लगे.
IND vs SL: कुछ ऐसे एमएस धोनी ने संन्यास की खबरों को लेकर कसा तंज
धोनी (MS Dhoni) इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का हिस्सा है. 2011 में भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप जीताने वाले धोनी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम में युवाओं का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं. धोनी ने सात मैचों में 93 प्लस की शानदार स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं. कुछ लोगो का मानना यह है कि पूर्व कप्तान वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. आपको बता दें कि टूर्नामेंट में भारत ने अब तक सात मैच जीते हैं. सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ पहले नंबर पर पहुंच गई है. अब भारतीय टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.
IND vs SL:आखिरकार रोहित शर्मा ने तीन में से ये दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ ही डाले
वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, जो अपना आखिरी लीग चरण का मैच दक्षिण अफ्रीका से हार गई, गुरुवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक ब्लॉकबस्टर सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी.
VIDEO: भारत-बांग्लादेश मुकाबले में यह 87 वर्षीय बुजुर्ग चारूलता पटेल आकर्षण का केंद्र रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं