विज्ञापन

'मुझे अवॉर्ड क्यों...', धोनी नहीं तो कौन था 'मैन ऑफ द मैच' का असल हकदार? जीत के बाद माही ने खुद बताया

MS Dhoni Statement After Victory Against Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बीते कल मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी के लिए धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया. मगर उनका मानना यह था कि इस अवॉर्ड का असल हकदार नूर अहमद थे.

'मुझे अवॉर्ड क्यों...', धोनी नहीं तो कौन था 'मैन ऑफ द मैच' का असल हकदार? जीत के बाद माही ने खुद बताया
MS Dhoni

MS Dhoni Statement After Victory Against Lucknow Super Giants: आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में मिल रही लगातार शिकस्त की बेड़ियों को तोड़ दिया है. टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ में खेला गया. जहां सीएसके की टीम तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली जीत से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी काफी खुश नजर आए. मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है कि हमने मैच जीता है. जब आप इस तरह से लीग खेल रहे होते हैं, तब आपको जीतना जरूरी हो जाता है.'

धोनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'जो भी कारण हो, दुर्भाग्य से पहले के पांच मैच हमारे पक्ष में नहीं रहे. यहां मैच हारने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं. हमारे पक्ष में एक जीत आई है, यह अच्छी बात है. इससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और टीम में जहां सुधार करने की जरूरत है, वहां सुधार करने में मदद मिलेगी.'

उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं, जब क्रिकेट मैच हमारे पक्ष में नहीं होता है, भगवान उसे और कठिन बना देते हैं और यह गेम सच में कठिन था. अगर आप पावरप्ले को देखेंगे, तो वह संयोजन थी या शर्तें, हम गेंद से जूझ रहे थे और हम जो शुरुआत चाहते थे एक बल्लेबाजी समूह के तौर पर, वह हमें नहीं मिल पा रही थी. हमने लगातार गलत जगह और गलत समय पर विकेट गंवाए हैं.'

धोनी ने कहा, 'इनमें से एक वजह यह भी हो सकती है कि चेन्नई की पिच कुछ ज्यादा धीमी है. जब हमने घरेलू मैदान से बाहर खेला, तब हमारे बल्लेबाज कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं. शायद हमें बेहतर पिच पर खेलने की जरूरत है, जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने का आत्मविश्वास मिले.'

सीएसके के कप्तान के मुताबिक, 'आप दब्बू जैसा क्रिकेट नहीं खेलना चाहेंगे. हम सभी अश्विन पर कुछ ज्यादा दबाव डाल रहे थे. वह पावरप्ले में लगभग दो ओवर डाल रहे थे. हमने बदलाव किया और पहले से बेहतर कर पाए. एक गेंदबाजी समूह के तौर पर हमने काफी अच्छा किया. एक बल्लेबाजी समूह के रूप में हम और बेहतर कर सकते हैं. यही वह चीज थी, जिसके बारे में हम बात करना चाह रहे थे.'

माही ने कहा, 'अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आप पूरे इनिंग्स में अच्छा खेल सकते हैं. वह (शेख रसीद) हमारे साथ कुछ सालों से हैं. इस साल उसने नेट्स में स्पिनर और पेसर दोनों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है. यह तो शुरुआत है. उसके अंदर अच्छी शॉट्स खेलने की काबिलियत है. अब भी मैं सोच रहा हूं, यह मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं? नूर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.'

यह भी पढ़ें- VIDEO: पहले '0' अब '1', बाबर आजम को किसकी लग गई नजर? आउट होने का तरीका देख आप भी पीट लेंगे माथा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: