
एमएस धोनी ने 7वें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ 72 रन की साझेदारी की (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चेन्नई में वनडे का अपना 66वां अर्धशतक बनाया
टेस्ट मैचों में उनके नाम पर हैं 33 अर्धशतक
टी20 में भी एक अर्धशतक लगा चुके हैं एमएस धोनी
यह भी पढ़ें : फिर दिखा पंड्या का बेखौफ अंदाज, वनडे में तीसरी बार एक ओवर में उड़ाए 3 छक्के
वनडे में धोनी ने आज अपना 66वां अर्धशतक बनाया. इसके अलावा टेस्ट मैचों में वे 33 अर्धशतक और टी20 में एक अर्धशतक जमा चुके हैं. चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम उनके 'अर्धशतकों के शतक' का गवाह बना. दर्शकों ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की इस उपलब्धि को जमकर सराहा.
धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 90 टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 38.09 के औसत से 4876 रन हैं जिसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में 224 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.वनडे मैचों में इस बल्लेबाज के नाम 9 हजार से अधिक रन हैं जिसमें 10 शतक और 66 अर्धशतक (चेन्नई मैच को मिलाकर) शामिल हैं. वनडे मैचों में नाबाद 183 रन धोनी का सर्वोच्च स्कोर है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.Congratulations, @msdhoni! He has become the fourth Indian player to hit 100 international fifties. #INDvAUS pic.twitter.com/XuAGo5SGu5
— ICC (@ICC) September 17, 2017
वीडियो: हाईस्कोरिंग होते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच
धोनी ने अब तक 78 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.64 के औसत से 1212 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम केवल एक अर्धशतक (56 रन) है. गौरतलब है कि धोनी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल मैचों में 100 स्टंपिंग पूरी की थीं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले वे दुनिया के इकलौते विकेटकीपर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं