
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कभी भी आ सकता है, तो पूर्व क्रिकेटरों की अपनी-अपनी टीम का ऐलान करने के मामले में गति आ गई है. कुछ अपनी पहले की टीम में बदलाव भी कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया में बहुत ही ज्यादा सक्रिय रहने वाले पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी टीम का ऐलान किया है. और ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों की तरह जाफर ने भी अपनी टीम से दो सुपर सितारों को विश्व कप टीम से बाहर रखा है. वहीं जाफर ने विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को अपनी टीम में जगह दी है.
My India squad for T20 WC:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 28, 2024
1. Rohit (C)
2. Jaiswal
3. Kohli
4. SKY
5. Pant (WK)
6. Samson (WK)
7. Hardik
8. Dube
9. Rinku
10. Jadeja
11. Kuldeep
12. Chahal
13. Bumrah
14. Siraj
15. Arshdeep
What's yours? #T20WorldCup
नहीं दी दो सुपर सितारों को जगह
इसे वक्त का तकाजा कहें या फिर कंप्टीशन का हाल के दिनों में ऊंचा होता स्तर कि ज्यादातर दिग्गजों ने अपनी टीम से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल और केएल राहुल को बाहर रखा है. यह सही है कि गिल जूझ रहे हैं, संतुलन में उनकी बैटिंग शैली भी फिट नहीं बैठ रहे, तो वहीं केएल राहुल ने अच्छे रन बनाए हैं. लेकिन ज्यादातर दिग्गजों ने सैमसन को केएल पर तरजीह दी है. वसीम जाफर ने भी अपनी इलेवन से उन्हें बाहर कर दिया है.
अतिरिक्त बल्लेबाज को जगह दी जाफर ने
एक सवाल यह अहम है कि सेलेक्टर अतिरिक्त गेंदबाज को जगह देंगे या गेंदबाज को. गेंदबाज होगा, तो वह स्पिनर होगा या फिर पेसर. जाफर ने अपनी इलेवन में पांच गेंदबाजों को ही रखा है. और इनके साथ के लिए रवींद्र जडेजा हैं. टीम में 15वें खिलाड़ी के लिए जाफर की पसंद रिंकू सिंह बने हैं.
फैंस सुझाव भी दे रहे हैं
Nattu in place of Arshdeep
— Devroop Dhar (@DevroopD) April 28, 2024
हार्दिक को भी एक वर्ग नहीं चाहता कि वह टीम में हों
Remove Hardik and get Mayank Yadav. Yea many will say he is new and needs exposure. But let's talk facts. This WC Indian has Ghanta chances to win so it's okay to experiment. We need fast bowlers for future.
— Vikram (@vikram_lingam) April 28, 2024
स्पिनरों के लिए भी कमेंट हो रहे हैं
Chahal is IPL GOAT. No doubt. But wouldn't Bishnoi be a better choice over him?
— Saurabh Prabhu (@prabhusaurabh91) April 28, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं