
New Zealand vs Sri Lanka, 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने 6 विकेट पर 305 रन बना लिए हैं. श्रीलंकाई पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने 98 गेंद पर 47 रन की पारी खेली, भले ही मैथ्यूज अर्धशतक जमाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में एंजेलो मैथ्यूज ने पूर्व दिग्गज सनथ जययूर्या को पछाड़ दिया है. मैथ्यूज अब टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यूज ने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं. (most test runs for sri lanka).
बता दें कि टेस्ट में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कुमार संगकारा के नाम हैं. संगकारा ने 12400 रन टेस्ट में बनाए हैं. वहीं, महेला जयवर्धने ने 11814 रन अपने टेस्ट करियर में बनाए थे. वहीं, अब मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरा करने में सफल हो गए हैं. श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे जयसूर्या ने अपने टेस्ट करियर में 6973 रन बनाए थे.
Angelo Mathews goes past Sanath Jayasuriya and become the 3rd Sri Lankan player to reach Test runs #NZvSL pic.twitter.com/Y56YdYctaj
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 9, 2023
एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 13 शतक और 38 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. वहीं, पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की बात की जाए तो श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने ने 50 रनस कुसल मेंडिस ने 87 रन की पारी खेली है.
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अहम है सीरीज (WTC Final)
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में श्रीलंका को पहुंचना है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे और यह भी उम्मीद करनी होगी कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना चौथा टेस्ट मैच हार जाए.
--- ये भी पढ़ें ---
* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं