Smriti Mandhana vs Mithali Raj: भारत की महिला क्रिकेट की दिग्गज बैटर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय बैटर बन गईं हैं. उन्होंने मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मिताली ने 7 वनडे शतक लगाए थे, तो वहीं अब मंधाना के नाम 8 वनडे शतक दर्ज हो गए हैं. बता दें कि मंधाना ने की शतकीय पारी के दम पर भारत ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को छह विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. मंधाना ने 122 गेंद की पारी में 10 चौके की मदद से 100 रन बनाने के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ( नाबाद 70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 गेंद में 117 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.
भारत ने न्यूजीलैंड को 232 रन पर आउट करने के बाद 44.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. अब मंधाना भारत की सबसे बड़ी बैटर बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली 10 महिला बल्लेबाजों के बारे में.
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली 10 महिला बैटर
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बैटर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं. मेग लैनिंग ने वनडे इतिहास में 15 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. मेग लैनिंग ने 103 मैच में यहा कारनामा किया है.
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड की महिला बैटर सूजी बेट्स ने अपने वनडे करियर में 13 शतक लगाने में सफल रही हैं. सूजी बेट्स महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दूसरी महिला बैटर हैं.
टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड की महिला बैटर टैमी ब्यूमोंट ने महिला वनडे में 10 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. टैमी ब्यूमोंट महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली तीसरी महिला बैटर हैं.
नताली सिवर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड की महिला बैटर नताली सिवर ने वनडे में 9 शतक लगाए हैं. Nat Sciver-Brunt ने अपने वनडे करियर में 109 मैच खेले हैं और इस दौरान 3676 रन बनाने में सफल रहीं हैं.
चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
श्रीलंका की महिला क्रिकेटर चमारी अटापट्टू ने वनडे में अबतक 9 शतक लगाने में सफल रही हैं. चमारी ने अबतक महिला वनडे में 107 मैच खेल लिए हैं.
चार्लोट मैरी एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
इंग्लैंड की चार्लोट मैरी एडवर्ड्स ने अबतक अपने वनडे करियर में 9 शतक लगाने का कमाल किया है. एडवर्ड्स ने 191 मैच खेलकर 5992 रन बना लिए हैं.
स्मृति मंधाना
भारत की स्मृति मंधाना ने 88 वनडे मैच खेलकर 8 शतक अपने करियर में पूरा करने में सफल रही हैं, मंधाना के नाम अबतक 3690 रन दर्ज है.
लौरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीकी महिला बैटर लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिला वनडे में अबतक 8 शतक लगाने में सफल रही हैं
सामन्था क्लेयर टेलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सामन्था क्लेयर टेलर ने वनडे करियर में 8 शतक लगाने में सफल रहीं थी. टेलर ने अपने करियर में 126 मैच खेलकर 4101 रन बनाने में सफल रहीं थीं.
कैरेन लुईस रोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया की महिला बैटर लुईस ने वनडे में 8 शतक लगाने में सफल रहीं हैं. कैरेन लुईस रोल्टन ने 141 मैच में यह कारनामा किया था.
वनडे में सबसे ज्यादा शतक (भारतीय महिला क्रिकेट) (Most hundred for India in womens odi cricket)
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक स्मृति मंधाना ने जमाए हैं. मंधाना ने 8 शतक अपने करियर में लगाने में सफलता हासिल कर ली है. सबसे अच्छी बात ये है कि मंधाना ने केवल 88 मैच खेलकर यह कारनामा किया था.
मिताली राज
भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज ने वनडे में 7 शतक लगाने का कमाल किया था. मिताली ने 232 मैचों में 50.68 की औसत के साथ 7805 रन बनाने में सफल रहीं थी.
हरमनप्रीत कौर
भारत की महिला बैटर हरमनप्रीत कौर ने वनडे में 6 शतक लगाने में सफल रहीं हैं. हरमनप्रीत ने अबतक 135 मैच खेलकर करियर में 6 शतक लगाए हैं. उनका औसत 38 का रहा है. उनके नाम 3648 रन दर्ज है. वनडे में हरमनप्रीत का उच्च स्कोर नाबाद 171 रन है.
ये भी पढ़ें- गिल-जायसवाल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का सबसे धमाकेदार बल्लेबाज, नासिर हुसैन ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं