
Steve Smith created history as a outfielder in Test: टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से इतिहास रचने के बाद अब स्टीव स्मिथ ने बतौर फील्डर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. स्टीव स्मिथ अब टेस्ट में 200 कैच लपकने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, टेस्ट में 200 या उससे ज्यादा कैच लपकने वाले स्मिथ बतौर फील्डर दुनिया के संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच बतौर फील्डर लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने टेस्ट में 210 कैच लपके हैं. वहीं, जो रूट ने बतौर फील्डर 207 कैच अबतक अपने करियर में लपक चुके हैं. इसके अलावा महेला जयवर्धने ने 205 कैच अपने टेस्ट करियर में लिए थे. वहीं, जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 200 कैच लपकने में सफलता हासिल की थी. वहीं, अब स्मिथ भी 200 कैच (Steve Smith takes 200th Test catch) अपने टेस्ट करियर में बतौर फील्डर लपकने में सफल हो गए हैं.
टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (Most catches in Tests as Fielder)
क्रिकेटर | टीम | टेस्ट | कैच |
राहुल द्रविड़ | भारत | 164 | 210 |
जो रूट | इंग्लैंड | 152 | 207 |
महेला जयवर्धने | श्रीलंका | 149 | 205 |
जैक कैलिस | साउथ अफ्रीका | 166 | 200 |
स्टीव स्मिथ | ऑस्ट्रेलिया | 116 | 200* |
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले फील्डर (टेस्ट में) (Most catches in Tests for AUS - fielders)
200 - स्टीव स्मिथ
196 - रिकी पोंटिंग
181 - मार्क वॉ
157 - मार्क टेलर
156 - एलन बॉर्डर
134 - माइकल क्लार्क
131 - मैथ्यू हेडन
125 - शेन वॉर्न
122 - ग्रेग चैपल
112 - स्टीव वॉ
वहीं, दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत लिया. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एक पारी और 242 रनों से शिकस्त दी थी. दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 257 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 414 रन बनाए थे जिसमें स्टीव स्मिथ ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक ठोका था. स्मिथ ने 131 रन बनाए थे. वहीं, एलेक्स कैरी ने 156 रन का स्कोर बनाया था. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में केवल 231 रन ही बना पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं