विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

डे-नाइट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा बदलाव, 4 साल बाद इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Aus Vs Ind 1st Test: आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स (Moises Henriques) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल सीन एबॉट (Sean Abbott) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है. हेनरिक्स पूरे 4 साल के बाद टेस्ट टीम में वापस आए थे.

डे-नाइट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा बदलाव, 4 साल बाद इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
डे-नाइट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा बदलाव, 4 साल बाद इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में लौटे मोइसेस हेनरिक्स
सीन एबॉट एडिलेड टेस्ट से हुए बाहर
17 दिसंबर को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

Aus Vs Ind 1st Test: आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स (Moises Henriques) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल सीन एबॉट (Sean Abbott) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है. हेनरिक्स पूरे 4 साल के बाद टेस्ट टीम में वापस आए थे. मोइसेस हेनरिक्स ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अबतक हेनरिक्स ने अपने टेस्ट करियर में 4 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए हैं और 2 विकेट लेने में सफल रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा असर नहीं छोड़ पाने के कारण अपनी जगह टेस्ट टीम में लागातार नहीं बना पाए थे. वहीं. सीन एबॉट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि हेनरिक्स हैमस्ट्रिंग तनाव से उबर चुके हैं, जिसेक कारण वे हाल ही में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे. वह हाल ही में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में राष्ट्रीय टीम में लौटे हैं. हेनरिक्स के अलावा मिशेल स्टार्क 14 दिसंबर को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ने वाले हैं.

AUS A vs IND डे-नाइट अभ्यास मैच ड्रा, टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिली ये 5 बड़ी खुशखबरी 

डे-नाइट टेस्ट से पहले ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं चोटिल
पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हैं. डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. वॉर्नर की जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा कैमरून ग्रीन भी अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वैसे ग्रीन की चोट में सुधार रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि डे- नाइट टेस्ट मैच से पहले वो फिट हो जाएं.

IND vs AUS A: रहाणे की कप्तानी का दिखा जलवा, प्लानिंग करके बल्लेबाज को ऐसे करवाया आउट..देखें Video

4 टेस्ट मैचो की है सीरीज
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. पहली बार भारत की टीम ऑस्टेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाना है. 

 टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नायर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वैपसन , मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: