विज्ञापन

IND vs AUS: कोहली-रोहित नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की सलाह के कारण अचानक चटकाने लगे विकेट? मोहम्मद सिराज का खुलासा

Mohammed Siraj on IND vs AUS Test: भारत ने अबतकर 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है जिसमें तीन में भारत को जीत मिली है और एक में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2020 के एडिलेड टेस्ट में भारत केवल 36 रन पर आउट हो गया था. यह टेस्ट मैच डेनाइट था. जिसमें भारत को हार मिली थी. 

IND vs AUS: कोहली-रोहित नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की सलाह के कारण अचानक चटकाने लगे विकेट? मोहम्मद सिराज का खुलासा
Mohammed Siraj on Morne Morkel

Mohammed Siraj on Jasprit Bumrah:  पर्थ टेस्ट मैच से पहले तक मोहम्मद सिराज खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. सिराज की गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों के लिए बेअसर हो रही थी. ऐसा प्रतित हो रहा था कि सिराज अब विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ लगाम नहीं कस पा रहे हैं. जिसके कारण उनकी टीम में जगह को लेकर भी बातें शुरू हो गई थी. लेकिन पर्थ में सिराज खेले और असरदार गेंदबाजी कर फिर से खुद को साबित कर दिया है. सिराज ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह का भरपूर साथ दिया. वहीं, अब सिराज ने इस बारे में बात की है और उस शख्स के नाम का खुलासा किया है जिसके कारण उनकी गेंदबाजी असरदार बनी है. सिराज ने इसका पूरा श्रेय भारत के दिग्गज जसप्रीत बुमराह को दिया है.  सिराज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले स्टैंड-इन कप्तान और नंबर 1 रैंक वाले टेस्ट गेंदबाज बुमराह के साथ हुई बातचीत ने उन्हें पर्थ में सीरीज के पहले मैच में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया था. 

सिराज ने कहा, "मैं हमेशा जस्सी भाई से बात करता रहता हूं. पहले मैच से पहले भी, मैंने उनसे बात की थी कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं.. और उन्होंने मुझे बस एक बात बताई - विकेट के पीछे मत भागो, बस एक ही लेंथ में लगातार गेंदबाजी करते रहो और अपनी गेंदबाजी का आनंद लो.. अगर फिर भी तुम्हें विकेट नहीं मिलते, तो तुम मुझसे पूछो.. उनसे मिली सलाह काम आई और  मैंने अपनी गेंदबाजी का आनंद लिया और मुझे विकेट भी मिले."

सिराज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी जगह है जहां एक तेज गेंदबाज को मजा आता है क्योंकि आपको गति और उछाल पिच से मिलते रहती है. एक तेज गेंदबाज के तौर पर आपको वह सब कुछ मिलता है जो आप चाहते हैं.. इसलिए आपको यहां आकर अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाने का एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है."बता दें कि  सिराज ने रविवार को कैनबरा में प्रधानमंत्री XI के खिलाफ गुलाबी गेंद के मुकाबले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ का विकेट लेने में सफलता हासिल की है. अब सिराज 6 दिसंबर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी सिराज ने बात की और कहा, "उनकी टीम इस बार जिन परिस्थितियों का सामना करेगी, उसके लिए बेहतर तरीके से तैयार है. मुझे लगता है कि गुलाबी गेंद से बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी करना बेहतर है.. क्योंकि इसे ऊपर पिच करने पर ज्यादा स्विंग नहीं होती है, इसलिए जितना ज्यादा आप डेक पर गेंद को मारेंगे और सीम करेंगे, यह हमारे लिए बेहतर होगा."

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मैंने सुना है कि गेंद दूधिया रोशनी में बहुत स्विंग करती है, लेकिन मैंने अभी तक रोशनी में इससे गेंदबाजी नहीं की है.. इसलिए जब हम एडिलेड जाएंगे और अभ्यास करेंगे, तो हम यही कोशिश करेंगे.. और जितना अधिक अभ्यास करेंगे, हमें उतना ही अधिक पता चलेगा कि हमें क्या करना है."

बता दें कि भारत ने अबतकर 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है जिसमें तीन में भारत को जीत मिली है और एक में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2020 के एडिलेड टेस्ट में भारत केवल 36 रन पर आउट हो गया था. यह टेस्ट मैच डे-नाइट था. जिसमें भारत को हार मिली थी.  ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 8 विकेट से जीत लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com