
मो. शमी पर बीवी हसीन जहां ने विवाहेतर संबंध रखने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोलकाता की अदालत ने 15 जनवरी तक पेश होने के आदेश दिए
ऐसा नहीं कर पाए तो शमी के खिलाफ जारी हो सकता है वारंट
बीवी हसीन जहां की ओर से दायर मामले में दिए हैं यह आदेश
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बोले, 'ऐसा कुछ करने के बजाय मरना पसंद करूंगा'
शमी के वकील एसके सलीम रहमान ने कहा, "शमी को कोलकाता की मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में पेश होने को कहा गया है. अदालत ने कहा है कि शमी को या तो खुद पेश होना होगा या उनके वकील शमी की तरफ से हाजिर हो सकते हैं. शमी ने अपनी तरफ से वकील को भेजने का फैसला किया." उन्होंने कहा, "अदालत ने हालांकि कहा कि शमी को 15 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई में हाजिर होना होगा. अदालत ने साथ ही कहा कि अगर शमी हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट भी जारी हो सकता है. हम अदालत के आदेश को चुनौती देंगे और इसे बदलने की मांग करेंगे."
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
रहमान के मुताबिक, शमी को पत्नी का खर्च वहन न कर पाने के केस में भी समन जारी किया गया है. शमी और उनकी बीवी हसीन जहां विवाद के बाद अलग रह रहे हैं ऐसे में शमी को अपनी पत्नी को खर्च के लिए एक तय राशि देनी होती है. वकील ने कहा, "जहां ने इससे पहले भी घरेलू हिंसा एक्ट के अंतर्गत खर्च मांगा था लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया. अब उन्होंने सीआरपीसी 125 के तहत एक और अपील दायर की है." (इनपुट: आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं