
भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Shami Purchased luxury car) ने हाल ही में अपनी गाड़ियों के कलेक्शन में एक और बेहतरीन कार को शामिल किया है. शमी ने पिछले दिनों नयी एफ-टाइप स्पोर्ट्स जगुआर कार (F-type sports) खरीदी है. पिछले दिनों ही मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नयी रॉयल इनफील्ड मोइटरबाइक के साथ भी तस्वीर पोस्ट की थी. शमी की इस नई कार के शोरूम प्राइस 98.13 लाख रुपये हैं.मोहम्मद शमी का इस महंगी गाड़ी को खरीदना बताता है कि अब तेज गेंदबाज भी ऐसे लग्जरी वाहन खरीद रहे हैं, जो बहुत से और बड़े-बड़े बल्लेबाज भी नहीं खरीद पाते, लेकिन अगर ऐसा हो पा रहा है, तो इसमें इंडियन प्रीमियर लीग का योगदान है. चलिए शमी की नयी गाड़ी और उनसे जुड़ी और भी खास बातें जान लीजिए.
भारत में हैं 3 मॉडल, चौथे की तैयारी
वैसे भारत में जगुआर एफ टाइप कार तीन मॉडलों में मिलती है और इसकी कीमत 98.13 लाख रुपये से शुरू होकर 1.53 करोड़ रुपये तक जाती है. इसका बेस मॉडल 2.O काउप आर-डायनामिक है, जबकि इसका शीर्ष मॉडल 5.0 l V8 कनवर्टेबल है, जिसकी कीमत 1.53 करोड़ रुपये है. वहीं, तीसरा मॉडल एफ-टाइम L V8 काउप R डायामिक है, जिसकी कीमत 1.43 करोड़ रुपये है. वहीं, कंपनी एक और मॉडल बाजार में ला रही है. यह एफ टाइप R डायनामिक ब्लैक मॉडल है और इसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये है.

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड खरीदी थी
शमी ने इसी साल जून में ही ही नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदी है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.32 लाख रुपये है. इस मोटरसाइकिल के साथ 648 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड, फोर-स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो एयर और ऑयल कूल्ड है. ये इंजन 47 पीएस ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की मानें तो सिर्फ 2,500 आरपीएम पर की इस बाइक का इंजन 80 फीसदी टॉर्क जनरेट करने लगता है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
यह भी पढ़ें:
* चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;
* मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा
इतनी नेटवर्थ के मालिक हैं मोहम्मद शमी
एक अग्रणी वेबसाइट के मुताबिक भारतीय पेसर की नेटवर्थ (शुद्ध संपत्ति=कुल संपत्ति-कुल देनदारी) करीब 45 करोड़ रुपये है. और शमी की वर्तमान में मासिक कमाई करीब एक 60 से 70 लाख और सालाना करीब 8 से 9 करोड़ रुपये के बीच है. पिछली नीलामी में गुजरात ने शमी को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि बीसीसीआई से सालाना अनुबंध (ग्रड ए) के तहत उन्हें पांच करोड़ रुपये मिलते हैं, तो इसके अलावा भी उनकी आय के कुछ और भी छोटे-मोटे स्रोत हैं.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं