
- भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित मिनी ट्रेड डील पर बातचीत अंतिम दौर में है और वार्ताकारों की टीम अमेरिका पहुंच चुकी है.
- दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर समझौते के प्रारूप पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
- भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 190 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं.
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित 'मिनी ट्रेड डील' पर बातचीत आखिरी दौर में है और भारतीय वार्ताकारों की टीम पांचवें दौर की नेगोशिएशन के लिए अमेरिका पहुंच गई है. वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत और अमेरिका के वार्ताकारों के बीच बातचीत हो रही है. ये वार्ता दोनों देशों के लीडरशिप के तय किए गए टर्म्स ऑफ रिफरेन्स के आधार पर आगे बढ़ रही है.
'अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी'
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि, 'भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर समझौते का प्रारूप क्या होगा, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.'
मीडिया में अलग-अलग टैरिफ रेट पर समझौते की संभावना को लेकर आ रही खबरों पर अधिकारी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. उन्होंने संकेत दिया कि दोनों देशों के वार्ताकारों के बीच नेगोशिएशन जारी हैं और समझौता किस टैरिफ स्पेक्ट्रम पर फाइनल होगा इसके लिए अभी इंतजार करना होगा.
दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत इस साल मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू हुई थी. अब भारत और अमेरिका में दो-दो दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है.
डील का मकसद ट्रेड को 500 बिलियन तक पहुंचाना
13 फरवरी, 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच सितम्बर 2025 तक बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) के पहले हिस्सों को तैयार करने को लेकर समझौता हुआ था. भारत और अमेरिका प्रस्तावित बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) के जरिए जो द्विपक्षीय व्यापार को मौजूद 190 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाना चाहते हैं.
एक्सपोर्ट में हुआ इजाफा
इस बीच वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भारत से अमेरिका होने वाला एक्सपोर्ट 22.16% बढ़ गया. भारत से अमेरिका को होने वाला एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 20.89 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.
पिछले साल के टूट सकते हैं रिकॉर्ड
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने मंगलवार को कहा, 'इस साल अप्रैल-जून, 2025 के दौरान भारत का कुल एक्सपोर्ट (वस्तुएं + सेवाएं) 210.31 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि पिछले वर्ष ये 198.52 अरब अमेरिकी डॉलर था. यानि, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में निर्यात में 5.94% की वृद्धि दर्ज की गई है. यदि ये वृद्धि जारी रही, तो हम वित्त वर्ष 2025-26 में पिछले वर्ष के निर्यात आंकड़ों को पार कर जाएंगे.'
सूत्रों के मुताबिक, भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट ऐसे समय पर बढ़ा है जब चीन को छोड़कर करीब 25 दूसरे देशों के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है, वो 1 अगस्त से ही लागू होंगे. ऐसे में ये आंकड़े भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर की बढ़ती क्षमता को दर्शाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं