विज्ञापन

ब्रैड पिट की F1 ने मां और कन्नप्पा को छोड़ा पीछे, 20 दिन में की 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बीती 27 जून को तीन जोनर की फिल्में मां (बॉलीवुड), कन्नप्पा (टॉलीवुड) और एफ 1 (हॉलीवुड) साथ में रिलीज हुई. तीनों फिल्में आज 15 जुलाई को अपनी रिलीज के 20वें दिन में चल रही हैं.

ब्रैड पिट की F1 ने मां और कन्नप्पा को छोड़ा पीछे, 20 दिन में की 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई
बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ आने निगली ये विदेशी फिल्म, जानें कलेक्शन
नई दिल्ली:

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बीती 27 जून को तीन जोनर की फिल्में मां (बॉलीवुड), कन्नप्पा (टॉलीवुड) और एफ 1 (हॉलीवुड) साथ में रिलीज हुई. तीनों फिल्में आज 15 जुलाई को अपनी रिलीज के 20वें दिन में चल रही हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों ने बड़ी ओपनिंग तो नहीं ली थी, लेकिन शुरुआती दिनों में कमाई में बराबर चल रही थीं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों का क्या हाल है. कौन कमाई में आगे है, किसकी कमाई पर विराम लग रहा है और कौन सी फिल्म कितना कमा चुकी है. आइए जानते हैं.  

मां और कन्नप्पा का कलेक्शन

सबसे पहले बात करेंगे दिग्गज एक्ट्रेस काजोल की माइथो-हॉरर फिल्म मां की, जिसने भारत में 4.65 करोड़ रुपये से खाता खोला था. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म 19 दिनो में 37.74 करोड़ रुपये कमा चुकी है और फिल्म की कमाई दिन ब दिन गिरती जा रही है. फिल्म ने 18वें दिन 0.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, टॉलीवुड स्टार विष्णु मंचू, प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार स्टारर फिल्म कन्नप्पा ने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई लगातार गिरती रही. फिल्म ने 19 दिनों में सिर्फ तेलुगू में लगभग 37 करोड़ रुपये और हिंदी पट्टी में 5 करोड़ रुपये के करीब का बिजनेस किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने 19 दिनों में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

दोनों पर भारी पड़ी F1

इंडिया में 27 जून को हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एफ 1 भी रिलीज हुई थी, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये से शुरुआत की और एक हफ्ते में 36.39 करोड़ रुपये कमाए थे. भारत में कमाई के मामले में एफ 1 ने पहले ही हफ्ते मां और कन्नप्पा दोनों ही इंडियन फिल्मों को धूल चटा दी थी. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर F1 की कमाई में कई बार उतार-चढ़ाव आए और इन 19 दिनों में फिल्म 72.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म ने 18वें दिन 0.18 करोड़ रुपये तो 19वें दिन 0.34 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाई की है. 19 दिनों के बाद भी F1 दोनों इंडियन फिल्में मां और कन्नप्पा पर भारी पड़ी हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com